विज्ञापन
Story ProgressBack

Father’s day 2024: आज है फादर्स डे, इन मैसेजेज को भेजकर ख़ास बना दीजिये पापा का दिन

पिता को समर्पित यह दिन हर साल जून के महीने में मनाया जाता है. यहां कुछ ऐसे ही मैसेजेस दिए गए हैं जो आप अपने पापा को भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर यकीनन पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. 

Read Time: 3 mins
Father’s day 2024: आज है फादर्स डे, इन मैसेजेज को भेजकर ख़ास बना दीजिये पापा का दिन
फादर्स डे पर इस तरह करें पापा को खुश. 
नई दिल्ली:

पिता के समर्पण, प्रेम और जिम्मेदारी के सम्मान के रूप में हर साल जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इस साल यह दिन 16 जून को पड़ रहा है. पापा निस्वार्थ होकर बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. कई बार तो बच्चों को चार जोड़ी नए कपड़े दिला लाते हैं लेकिन अपने लिए एक शर्ट लेना भी सही नहीं समझते. पिता के इसी त्याग भाव को समर्पित है पितृ दिवस यानी फादर्स डे. आप भी अपने पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं तो फादर्स डे पर यहां दिए कुछ शुभकामना संदेश (Wishes) उन्हें भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर यकीनन पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी और उनका दिन खास बन जाएगा. 

Father's Day: इस साल फादर्स डे पर पापा के साथ घूमने का बना लीजिए प्लान, परफेक्ट हैं ये 5 जगहें 

फादर्स डे के विशेज | Father's Day Wishes 

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता. 

हैप्पी फादर्स डे! 

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया. 
हैप्पी फादर्स डे! 

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है 
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा. 
हैप्पी फादर्स डे! 

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आये जो बच्चों के काम. 
हैप्पी फादर्स डे! 

मुझे रख दिया छांव मं खुद जलते रहे धूप में, 
मैंने देखा है ऐसे एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.  
हैप्पी फादर्स डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चों पर नहीं आने देते ऐसे होते हैं पिता.
हैप्पी फादर्स डे! 

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा, वही मेरा भगवान हैं. 
हैप्पी फादर्स डे! 

पापा मिले तो मिला प्यार, 
मेरे पापा मेरा संसार, 
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ, 
मेरे पापा को मिले खुशियां अपार. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Latest and Breaking News on NDTV

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है. 
हैप्पी फादर्स डे! 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Father's Day: इस साल फादर्स डे पर पापा के साथ घूमने का बना लीजिए प्लान, परफेक्ट हैं ये 5 जगहें 
Father’s day 2024: आज है फादर्स डे, इन मैसेजेज को भेजकर ख़ास बना दीजिये पापा का दिन
Father's Day 2024: पिता और बेटी के बीच का बॉन्ड होता है सबसे खास, जानिए क्यों 
Next Article
Father's Day 2024: पिता और बेटी के बीच का बॉन्ड होता है सबसे खास, जानिए क्यों 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;