
बेटी को प्रपोज़ कर रहा था बॉयफ्रेंड...तभी पापा ने किया ये काम
नई दिल्ली:
पापा की प्रिंसेस होती हैं बेटियां, उनकी केयर और खुशी के लिए वो क्या-क्या नहीं करते. लेकिन आपने ऐसे पापा कहीं नहीं देखे होंगे, जो बेटी को प्रपोज कर रहे लड़के को ना में जवाब दिलाने के लिए ऐसे काम करें. दरअसल, यूएसए के शहर नेवादा के रहने वाले लेवी ब्लिस ने अपनी एलिसन बैरॉन नाम की गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहा, जिसे वो 2 साल से डेट कर रहे थे. अपने दिल की बात कहने के लिए वो जैसे घुटनों पर बैठे और प्रपोज किया ही था कि गर्लफ्रेंड के पापा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
जब आ जाए किसी पर दिल...तो ना करें ये 5 गलतियां, YES की जगह NO में बदल सकता है जवाब
पीपल मैगजीन के मुताबिक एलिसन ने बताया कि वो लेवी के प्रपोज करते ही बहुत भावुक हो गईं, वो अपनी खुशी को जता भी नहीं पा रही थीं. इस मूमेंट का वो बहुत समय से इंतजार कर रही थीं, लेकिन फिर उनके साथ यह हुआ.
दीपिका और रणवीर की वो 15 तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी कहेंगे...Cute Couple

आपको बता दें, लेवी द्वारा एलिसन को प्रपोज करने के दौरान उनके पापा मौके पर आए और दूर से ही 'SAY NO' लिखा हुआ बोर्ड दिखाने लगे, ताकि वो लेवी के प्रपोजल का जवाब ना में दें. हालांकि यह सब प्रैंक था, एलिसन के पापा ने जानबूझकर उनके साथ ये मजाक किया था.
देखें वीडियो - जो भी प्यार से मिला...
जब आ जाए किसी पर दिल...तो ना करें ये 5 गलतियां, YES की जगह NO में बदल सकता है जवाब
पीपल मैगजीन के मुताबिक एलिसन ने बताया कि वो लेवी के प्रपोज करते ही बहुत भावुक हो गईं, वो अपनी खुशी को जता भी नहीं पा रही थीं. इस मूमेंट का वो बहुत समय से इंतजार कर रही थीं, लेकिन फिर उनके साथ यह हुआ.
दीपिका और रणवीर की वो 15 तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी कहेंगे...Cute Couple

आपको बता दें, लेवी द्वारा एलिसन को प्रपोज करने के दौरान उनके पापा मौके पर आए और दूर से ही 'SAY NO' लिखा हुआ बोर्ड दिखाने लगे, ताकि वो लेवी के प्रपोजल का जवाब ना में दें. हालांकि यह सब प्रैंक था, एलिसन के पापा ने जानबूझकर उनके साथ ये मजाक किया था.
देखें वीडियो - जो भी प्यार से मिला...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं