![रूखेपन के कारण बंजर जमीन जैसी दिखने लगी है त्वचा, तो यह एक तेल स्किन की ड्राइनेस कर देगा दूर रूखेपन के कारण बंजर जमीन जैसी दिखने लगी है त्वचा, तो यह एक तेल स्किन की ड्राइनेस कर देगा दूर](https://c.ndtvimg.com/2022-03/fapke0lo_dry-skin-home-remedies_625x300_07_March_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Skin Care: सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी एक आम समस्या देखने को मिलती है. यह दिक्कत है त्वचा का रूखापन. इस मौसम में शीत लहर चलती है और यह ठंडी हवा शुष्क होती है जिससे त्वचा रूखी होने लगती है और कटी-फटी नजर आती है. सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखापन इतना बढ़ जाता है कि बार-बार मॉइश्चराइजर लगाने पर भी स्किन पर सफेद धारियां और पपड़ी छूटती हुई दिखने लगती है. ऐसे में अगर आप भी त्वचा के रूखेपन (Dry Skin) से परेशान हैं तो नारियल के तेल को चेहरे और हाथ-पैरों समेत शरीर के बाकी हिस्सों पर लगा सकते हैं. नारियल का तेल किस तरह रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है आप भी जान लीजिए.
सारा अली खान इस पीली चीज को पानी में डालकर पीती हैं रोजाना, एक्ट्रेस की फिटनेस का यह है राज
रूखी त्वचा के लिए नारियल का तेल | Coconut Oil For Dry Skin
नारियल के तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल स्किन केयर में अलग-अलग तरह से किया जाता है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाने में किया जाता है. वहीं, बालों को भी नारियल के तेल से कई फायदे मिलते हैं और हेयर मास्क बनाने के लिए भी नारियल के तेल का इस्तेमाल होता है. त्वचा पर इस तेल के फायदों की बात करें तो इसमें फैटी एसिड्स, लॉरिक एसिड और लिनोलेक एसिड होता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है.
रूखी त्वचा पर नारियल का तेल लगाने पर यह नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसे हथेली पर लेकर सीधा चेहरे पर मल सकते हैं और साथ ही हाथ-पैरों पर लगा सकते हैं. अगर आपको लगता है कि नारियल का तेल दिन के समय चेहरे पर लगाने से कहीं त्वचा चिपचिपी ना दिखने लगे तो आप इस तेल को रात के समय चेहरे पर लगाकर रख सकते हैं. इससे रातभर में स्किन की ड्राइनेस कम होने लगेगी.
ये भी हैं फायदे- नारियल का तेल चेहरे पर लगाने का पहला फायदा तो यही है कि इससे स्किन पर मॉइश्चर (Moisture) लॉक हो जाता है. इससे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है.
- चेहरे पर जमे मेकअप को हटाने के लिए भी नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. खासतौर से वॉटरप्रूफ मस्कारा और लाइनर हटाने में इस तेल का असर दिखता है.
- एंटी-फंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होने के चलते नारियल का तेल लगाने पर स्किन से बैक्टीरिया हटते हैं.
- नारियल का तेल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है. इस तेल से त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर रहते हैं और साथ ही स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बची रहती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं