विज्ञापन

ठंड में गाड़ी के शीशे पर जम जाती है भाप, Driving करने में होती है परेशानी, अपनाइए ये जबरदस्त हैक

Driving hacks and safety tips : हम आपके लिए एक ऐसा हैक लेकर आए हैं जो ठंड के मौसम में आपकी ड्राइविंग को आसान कर देगा. 

ठंड में गाड़ी के शीशे पर जम जाती है भाप, Driving करने में होती है परेशानी, अपनाइए ये जबरदस्त हैक
अगर आप बाइक चला रहे हो तो हेल्मेट के शीशे पर भी आप इस नुस्खे को अप्लाई कर सकते हैं. 

Driving tips : ठंड में कोहरे के चलते गाड़ी के शीशे पर भाप बन जाती है जिससे आपको कुछ नजर नहीं आता है. ऐसे में आपको थोड़ी-थोड़ी देर पर गाड़ी से उतरकर शीशे को साफ करना पड़ता है ताकि आपको साफ-साफ दिखाई पड़े. वहीं, अगर आप किसी लंबी यात्रा पर निकले पड़े हैं तो मुश्किल और बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा हैक लेकर आए हैं, जो ठंड के मौसम में आपकी ड्राइविंग को आसान कर देगा. 

Mahakumbh mela 2025 : कुंभ कितने प्रकार के होते हैं, यहां जानिए

दरअसल, nikhilspreads नाम से एक इंस्टा पेज पर शैंपू की मदद से कैसे आप बार-बार गाड़ी के शीशे पर बनने वाली भाप को रोक सकते हैं इसका जबरदस्त नुस्खा शेयर किया गया है. 

पेड पर शेयर एक वीडियो में बताया गया है जब बहुत ज्यादा धुंध हो तो फिर आप शैंपू के पैकेट अपने साथ कैरी करें. उसमें से एक पैकेट से शैंपू एक कपड़े पर निकाल लीजिए. अब इसको अपने शीशे पर अच्छे से लगा दीजिए. इससे विजिबिलिटी अच्छी हो जाएगी. इसके पीछे का साइंस ये है कि जब आप शैंपू गाड़ी के शीशे पर लगाते हैं तो फिर शीशे और हवा के बीच एक परत बन जाती है. जिससे शीशे पर धुंध नहीं जमती है. यह नुस्खा सर्दियों में धुंध के कारण होने वाले एक्सीडेंट के रिस्क को भी कम कर सकता है. वहीं, अगर आप बाइक चला रहे हो तो हेल्मेट के शीशे पर भी आप इस नुस्खे को अप्लाई कर सकते हैं. 

ठंड में गाड़ी चलाते समय बरतें ये जरूरी सावधानी

  • ठंड में ड्राइविंग करते समय आप  सड़क पर एक ही लेन में रहे. अचानक लेन बदलने से खतरा हो सकता है. 
  • सर्दियों में या बर्फीले मौसम में गाड़ी चलाते समय, सुनिश्चित करें कि आप बाएं या दाएं मुड़ने से पहले हमेशा इंडिकेटर चालू रखें.
  • सर्दियों में गाड़ी चलाते समय, सुनिश्चित करें कि अपनी कार और आपके सामने वाली कार के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे.
  • सर्दियों के मौसम स्पीड ड्राइविंग से बचें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com