विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

लॉकडाउन का असर: कोलकाता के घाटों में 30 साल बाद लौटीं गंगा डॉल्फिन, देखें Photos

Lockdown: कोलकाता के घाटों पर 'गंगा डॉल्फिन' को अठखेलियां करते देखा गया है. आपको बता दें कि नदियों में बढ़ते प्रदूषण के चलते मीठे पानी में रहने वाली 'गंगा डॉल्फिन' के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.

लॉकडाउन का असर: कोलकाता के घाटों में 30 साल बाद लौटीं गंगा डॉल्फिन, देखें Photos
कोलकाता के घाटों में 30 साल बाद डॉल्फिन को देखा गया है
नई दिल्ली:

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते भले ही दुनिया थम गई हो और सामाजिक व आर्थिक समस्‍याएं खड़ी हो गईं हों, लेकिन धरती मां को अपने घावों पर मलहम लगाने का जरूरी मौका मिल गया है. हवा साफ हो गई है, नदियों का प्रदूषण कम हो गया है और पक्षियों की चहचहाट से पूरा माहौल गूंज रहा है. कछुए प्रजनन के लिए समुद्र तट की ओर लौट रहे हैं और मोर मुंबई की सड़कों पर घूम रहे हैं. इस बीच कोलकाता में लगभग 30 साल बाद डॉल्फिन को उछलते-कूदते देखा गया है. 

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कोलकाता के घाटों पर 'गंगा डॉल्फिन' को अठखेलियां करते देखा गया है. आपको बता दें कि नदियों में बढ़ते प्रदूषण के चलते मीठे पानी में रहने वाली 'गंगा डॉल्फिन' के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. केंद्र सरकार ने साल 2009 में गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया था.

वरिष्‍ठ पर्यावरण कार्यकर्ता बिस्‍वजीत रॉय चौधरी का दावा है कि लॉकडाउन की वजह से हुगली नदी के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. यही वजह है कि डॉल्फिन यहां वापस लौट रही हैं. उन्‍होंने बाबूघाट में कुछ डॉल्फिन को खेलते हुए देखा.

उनके मुताबिक, "मुझे यादा है कि 30 साल पहले ये डॉल्फिन कोलकाता के अलग-अलग घाटों पर दिखाई देती थीं. फिर जल प्रदूषण बढ़ने से ये गायब हो गईं. डॉल्फिन के वापस आने का मतलब है कि हुगली नदी के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है." 

आपको बता दें कि 'गंगा डॉल्फिन' दुनिया में डॉल्फिन की एकमात्र प्रजाति है जो स्‍वच्‍छ और मीठे पानी में पाईं जाती हैं.

बहरहाल, यही वह समय है जब हमको यह सोचना चाहिए कि प्रकृति और इंसान के अस्तित्‍व को साथ-साथ कैसे बचाया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dolphin, Coronavirus, डॉल्फिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com