विज्ञापन
Story ProgressBack

अलसी के ये डीआईवाई हेयर मास्क बालों में फूंक देंगे जान, यहां जानिए बनाने का तरीका

आज हम आपको यहां पर अलसी के बीज से बने हेयरमास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी हेयर हेल्थ को बेहतर करते हैं.

Read Time: 2 mins
अलसी के ये डीआईवाई हेयर मास्क बालों में फूंक देंगे जान, यहां जानिए बनाने का तरीका
अब इस जेल को लगभग 45 मिनट से 1 घंटे तक बालों पर लगाकर छोड़ दीजिए.

DIY hair mask : अलसी के बीज कई मायनों में सेहतमंद होता है. यह आपकी हार्ट हेल्थ, डायबिटीज जैसी बीमारियों में भी असरदार होता है. इसके अलावा यह बीज स्किन और हेयर के लिए बहुत लाभकारी होता है. आज हम आपको यहां पर अलसी के बीज से बने हेयरमास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी हेयर हेल्थ को बेहतर करते हैं. तो चलिए जानते हैं बिना देर किए. बालों में फिटकरी ऐसे लगाएंगे तो हेयर ग्रोथ होगी अच्छी, झड़ने की समस्या से मिल जाएगी राहत

अलसी बीज हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आप 1 कप अलसी के बीज लीजिए. अब आप इसे एक पैन में डाल दें और उसमें  2 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दीजिए. जब अलसी के बीज जेल जैसा हो जाए तो गैस बंद कर दें और किसी कपड़े में डालकर छान लीजिए. अब इसमें 5 से 6 विटामिन-ई के कैप्सूल मिक्स कर दीजिए. अब आप इसमें 1 बड़ा चम्मच अरंडी या बादाम का तेल मिला लीजिए. इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और गीले बालों पर इसे लगाएं. अब इस जेल को लगभग 45 मिनट से 1 घंटे तक बालों पर लगाकर छोड़ दीजिए. इसे आप शावर कप से ढक लीजिए. इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लीजिए.

1 टेबलस्पून अलसी बीज के पोषक तत्व

कैलोरी: 37,
प्रोटीन: 1.3 ग्राम,
कार्ब्स: 2 ग्राम,
फाइबर: 1.9 ग्राम,
कुल वसा: 3 ग्राम,
ओमेगा-3 फैटी एसिड: 1,597 मिलीग्राम,
विटामिन बी1: आरडीआई का 8%,
विटामिन बी6: आरडीआई का 2%,
फोलेट: आरडीआई का 2%,
कैल्शियम: आरडीआई का 2%,
आयरन: आरडीआई का 2%,
मैग्नीशियम: आरडीआई का 7%,
फॉस्फोरस: आरडीआई का 4%,
पोटेशियम: आरडीआई का 2%.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या आपका बच्चा है फोन एडिक्टेड, सारा दिन देखता रहता है रील्स और शॉर्ट्स, तो ऐसे छुड़ाएं लत
अलसी के ये डीआईवाई हेयर मास्क बालों में फूंक देंगे जान, यहां जानिए बनाने का तरीका
घर पर बनी यह नाइट क्रीम है बेहद असरदार, झुर्रियों और फाइन लाइंस की दिक्कत होने लगती है कम
Next Article
घर पर बनी यह नाइट क्रीम है बेहद असरदार, झुर्रियों और फाइन लाइंस की दिक्कत होने लगती है कम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;