विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

खूबसूरत Yellow Dress में बेहद ग्‍लैमरस लग रही हैं दिशा पटानी, खुद से किया मेक-अप

आउटफिट की प्‍लजिंग नेकलाइन और नूडल स्‍ट्रेप्‍स इस ड्रेस को और भी ज्‍यादा ग्‍लैमरस बना रहे हैं. यह आउटफिट कमर से एकदम टाइट है, जिसमें दिशा के कर्व्‍स बखूबी दिख रहे हैं. 

खूबसूरत Yellow Dress में बेहद ग्‍लैमरस लग रही हैं दिशा पटानी, खुद से किया मेक-अप
दिशा पटानी अपने स्‍टाइल सेंस के लिए खास तौर से जानी जाती हैं
नई दिल्ली:

दिशा पटानी (Disha Patani) हाल ही में एक ईवेंट में नजर आईं और उनकी खूबसूरत और ग्‍लैमरस येल्‍लो ड्रेस ने हमारा दिल जीत लिया. अपने बेहतरीन आउटफिट्स और स्‍टाइल के लिए मशहूर दिशा ने इस बार भी सभी को एक बार अपनी ओर पलटकर देखने के लिए मजबूर कर दिया. 

यह भी पढ़ें: दिशा पटानी की तरह फ्लैट टमी चाहिए? तो घर पर करें ये आसान एक्सरसाइज़

अपने फैन्‍स को इस लुक की झलक दिखाने के लिए दिशा ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्‍वीर शेयर की, जिनमें वो बहुत ही स्‍टनिंग लग रही हैं. दिशा इस बार बेहद सिंपल लेकिन फिगर हगिंग ड्रेस में नजर आईं. यह ड्रेस हाउस ऑफ सीबी लेबल की है, जोकि गर्मियों के लिए एकदम पर्फेक्‍ट च्‍वॉइस है. 

आउटफिट की प्‍लजिंग नेकलाइन और नूडल स्‍ट्रेप्‍स इस ड्रेस को और भी ज्‍यादा ग्‍लैमरस बना रहे हैं. यह आउटफिट कमर से एकदम टाइट है, जिसमें दिशा के कर्व्‍स बखूबी दिख रहे हैं. 
 

दिशा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेकअप मैंने किया है." अपने इस आउटफिट के साथ उन्‍होंने शिमरी आइलिड्स, फ्लटरी लैशेज़, न्‍यूड लिप्‍स और Dewy बेस ऑप्‍ट किया. बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि वाकई में दिशा ने खुद से काफी कमाल क मेकअप किया है.

एक्‍सेसरीज की बात करें तो दिशा ने इस आउटफिट के साथ गोल्‍ड हूप्‍स वाले ईयरर‍िंग्‍स पहनें. उन्‍होंने अपने बालों को कर्ल करते हुए खुला ही रखा.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी को हाल ही में 'मलंग' फिल्‍म में देखा गया था, जिसमें उनके साथ आदित्‍य रॉय कपूर, अन‍िल कपूर ओर कुणाल खेमू ने भी काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Disha Patani, दिशा पटानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com