विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

Control Diabetes : रात में भिगो दें ये 4 चीजें, फिर सुबह चबाकर खाएं, कंट्रोल में आ जाएगी डायबिटीज, थकान और कमजोरी होगी छूमंतर!

How to control diabetes : डायबिटीज कंट्रोल में नहीं आ रही है तो आज से ये 4 चीजें जरूर खाएं. फिर देखिए कैसे शुगर रहता है ठीक.

Control Diabetes : रात में भिगो दें ये 4 चीजें, फिर सुबह चबाकर खाएं, कंट्रोल में आ जाएगी डायबिटीज, थकान और कमजोरी होगी छूमंतर!
Foods in diabetes : डायबिटीज से परेशान हैं और कंट्रोल से बाहर है तो ये करें.

How To Control Diabetes: डायबिटीज के मरीजों (Diabetes Patients) की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि डायबिटीज न केवल मीठा खाने से होती है बल्कि इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं. स्ट्रेस (Stress), कम फिजिकल एक्टिविटी, जंक फूड (Junk Food) और खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) भी डायबिटीज का कारण बन सकते हैं. ऐसे में कई बार खाने में ऐसी चीजें आ जाती है जिससे अचानक ही ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. तो आज हम आपको ऐसी चार चीजें बताने जा रहे हैं जो आपके घर के किचन में ही मौजूद हैं और बन सकती हैं आपकी डायबिटीज का इलाज. बस इसके लिए आपको इन चीजों को रात में भिगोकर रखना है  और सुबह खा लेना है. चलिए आपको बताते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल (normal blood sugar level) करने का बहुत ही आसान प्रभावी देसी नुस्खा.

Nutritionist रुजुता दिवेकर ने बताया मेनोपॉज के दौरान नहीं करनी चाहिए ये चीजें

75b8hnro
खीरे के छिलके फेंकने के बजाय इस तरह करके देखें इस्तेमाल, बेहद काम के साबित होते हैं Cucumber Peels 

हाई ब्लड शुगर के घरेलू उपाय (Diabetes home remedies)


एक्सपर्ट्स का मानना है कि बॉडी में डायबिटीज का लेवल अधिक रहने से दिल की बीमारियां के साथ-साथ किडनी खराब होने और लीवर की परेशानी होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि डायबिटीज पेशेंट अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. काफी देर तक भूखा रहना भी डायबिटीज मरीजों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है. विशेषकर डायबिटीज रोगियों (Diabetes Patients) को नाश्ता स्किप नहीं करना चाहिए. यहां हम आपको ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप डायबिटीज को कंट्रोल में रख सकते हैं.

काले चने खाएं  


सभी जानते हैं कि चने हमारी बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसी प्रकार काले चने खाने से बॉडी में शुगर लेवल मेंटेन रहता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये शुगर को कंट्रोल करने में बेहद असरदार है. चने में मौजूद हाई प्रोटीन एसिडिटी को दूर करता है. साथ ही ये हड्डियों को मजबूत बनाता है. इसके अलावा चने में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में असरदार साबित होता है.

भीगेहुए  बादाम खाएं


बादाम हमारी सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है. इसके सेवन से हमारी बॉडी को कई फायदे पहुंचते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बादाम फाइबर से भरपूर होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. नाश्ते में 4 से 5 भीगे बादाम जरूर खाएं. इससे ग्लूकोज का अब्सॉर्प्शन देरी से होता है.

ljtmtek8

Photo Credit: pixabay

भिगोकर खाएं मेथी दाना


हाई ब्लड शुगर वाले पेशेंट्स के लिए भिगोकर मेथी दाना खाना काफी फायदेमंद बताया गया है. इसमें मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण ब्लड शुगर को कम करने में काफी मदद करते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मेथी दाना में मौजूद लेसीथीन ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है. प्रत्येक दिन सुबह आधा चम्मच मेथी दाना अवश्य खाएं.

नाश्ते में शामिल करें अलसी के बीज


एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अलसी ओमेगा-3 व ओमेगा-6 से भरपूर होती है. जिससे हड्डियां मजबूत होती है साथ ही कब्ज भी दूर होती है. अलसी में मौजूद भरपूर फाइबर की मात्रा के कारण ये शुगर लेवल के साथ-साथ वेट कंट्रोल करने में भी मददगार है. सुबह एक चम्मच अलसी का उपयोग जरूर करें.

flax seeds are rich in omega 3 fatty acids
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com