Sara Arjun Looks: फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस साला अर्जुन (Sara Arjun) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ सारा अब फैशन की दुनिया में भी तेजी से अपनी पहचान बना रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनके लुक्स और खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के 5 ऐसे ही खूबसूरत लुक्स पर-

सारा ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर ये फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्सट्रेस मशहूर डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ स्कल्प्चरल और फ्यूचरिस्टिक गाउन पहने नजर आ रही हैं.

बात लुक की करें, तो सारा ने मेकअप सिंपल रखा है. स्लीक हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस का लुक और भी क्लासी लग रहा है.

इन फोटोज में सारा खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ गोल्ड ईयररिंग्स कैरी किए हैं. सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ सारा का ये लुक भी बेहद एलिगेंट लग रहा है.

ये फोटोज एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म धुरंधर के सेट से शेयर किए हैं और यहां भी उनके हर लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. फैशन लवर्स फिल्म में सारा के हर लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. सारा ने आइवरी कलर का फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट पहना है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप ने इस लुक में और चार चांद लगा दिए हैं. सारा की इन फोटोज पर रणवीर सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सारा की तारीफ में रणवीर ने 'स्टार' इमोजी कमेंट की है.
कुल मिलाकर, सारा अर्जुन अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत रही हैं. इसके साथ ही उनका स्टाइल, सादगी और कॉन्फिडेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं