
Dark Lips Remedies: होंठों की त्वचा शरीर की बाकी त्वचा से कही ज्यादा पतली और सेंसिटिव होती है. ऐसे में अगर होंठों का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो होंठों पर डार्कनेस नजर आने लगती है. बहुत से लोगों को बार-बार होंठों पर जीभ लगाने की और होंठ चाटने की आदत होती है. इससे भी होंठ काले दिखने लगते हैं. इसके अलावा होंठों पर केमिकल वाले लिप बाम और लिपस्टिक्स लगाने पर भी होंठों की त्वचा प्रभावित होती है. धूप भी होंठों को काला (Dark Lips) करने में कोई कसर नहीं छोड़ती और चेहरे पर तो फिर भी सनस्क्रीन लगा ली जाती है लेकिन बिना सनस्क्रीन के होंठों पर सबसे पहले धूप का प्रभाव पड़ता है. ऐसे में होंठों की डार्कनेस को कम करने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन चीजों का सही तरह से इस्तेमाल करने पर होंठों की डार्कनेस दूर होती है और होंठों को गुलाबी (Pink Lips) बनने में मदद मिलती है.
चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बों को हल्का कर देगा आलू, इस तरह लगाएंगी तो झाइयां भी होंगी कम
होंठों की डार्कनेस के घरेलू उपाय | Lips Darkness Home Remedies
शहद- होंठों की डार्कनेस को दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है.
- इसे रूई में लेकर या सीधा-सीधा उंगली में लेकर होंठों पर लगा लें.
- शहद से होंठों को हाइड्रेटिंग गुण देता है.
- इससे होंठों की त्वचा पर नमी आती है और डार्कनेस दूर होती है सो अलग.
- नारियल का तेल (Coconut Oil) नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है.
- इसके फैटी एसिड्स होंठों पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी असरदार होता है.
- नारियल के तेल को होंठों पर लगाएं और कुछ देर बाद धोकर हटा लें.
- आप चाहे तो होंठों पर नाारियल के तेल को रातभर भी लगाकर रख सकते हैं.
- नारियल के तेल से होंठों पर चमक आ जाती है.
- डार्क लिप्स की दिक्कत को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल को भी होंठों पर लगाया जा सकता है.
- एलोवेरा का ताजा गूदा भी इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर बाजार से खरीदा हुआ एलोवेरा काम आता है.
- एलोवेरा जैल को उंगलियों पर लेकर होंठों पर मल लें.
- इसे 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
- होंठ मुलायम बनते हैं और चमकदार नजर आने लगते हैं.
- होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए चीनी का स्क्रब (Sugar Scrub) किया जा सकता है.
- चीनी से स्क्रब बनाने के लिए आधा चम्मच चीनी में आधा चम्मच ही शहद मिला लें.
- इसे होंठों पर लगाकर हल्के से मलें और एक से डेढ़ मिनट मलने के बाद होंठों को धोकर साफ कर लें.
- होंठ मुलायम भी बनते हैं और गुलाबी भी नजर आते हैं.
- एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर चुकुंदर (Beetroot) को होंठों पर लगाने से डार्कनेक कम होने में असर दिखने लगता है.
- चुकुंदर का छोटा टुकड़ा लेकर इसे सीधा होंठों पर घिसें.
- चुकुंदर के रस को भी रूई की मदद से होंठों पर लगाया जा सकता है.
- चुकुंदर को 15 मिनट होंठों पर लगाकर धोया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं