
वर्ल्ड टूर के लिए इस कपल ने बनाया 'चलता-फिरता घर', देखें फेटोज़
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
130 स्क्वायर फुट का घर बनाया
दो सालों में किया 72,420 किलोमीटर सफर
घर में डबल बेड, किचन और अलमारी मौजूद
एलेक्सिस और क्रिश्चियन नाम के इस कपल की मुलाकात ढाई साल पहले हुई. दोनों ने मिलकर यह 130 स्क्वायर फुट का घर बनाया. अपने इस घर के साथ दोनों पिछले दो सालों में 72,420 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. इस बीच ये कपल 36 यूएस स्टेट्स और एक कनाडाई प्रांत घूम चुका है.
इस कपल ने इस घर को लगभग 9 महीनों में बनाया. अपने इस पूरे सफर की सभी तस्वीरों को दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. 'Tiny House Expedition' के उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके घर की तस्वीरें भी मौजूद हैं. इनके इस 130 स्क्वेयर फीट घर में डबल बेड, खूबसूरत विंडो सीटिंग, किचन और अलमारी सबकुछ मौजूद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं