Skin Care: गर्मियों की तेज धूप और चिलचिलाहट चेहरे पर टैनिंग का कारण बनती है. टैनिंग के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं जो चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं. इन धब्बों (Dark Spots) को छुड़ाने के लिए यूं तो बाजार में कई प्रोडकट्स उपलब्ध हैं, लेकिन जब आप घर पर ही इन धब्बों को हटाने का नुस्खा तैयार कर सकते हैं तो भला बाजार की चीजों पर पैसे क्यों खर्च करना. यहां जानिए कॉफी और बेसन को मिलाकर किस तरह टैनिंग (Tanning) हटाने वाला फेस पैक तैयार करके लगाया जा सकता है. इस फेस पैक से टैनिंग हल्की ही नहीं होती बल्कि चेहरे पर बेदाग निखार भी नजर आता है.
ढीली त्वचा में भी आ जाएगी कसावट अगर चावल को इन तरीकों से लगाने लगेंगी चेहरे पर
टैनिंग हटाने वाला फेस पैक | Tanning Removal Face Pack
टैनिंग हटाने वाला यह फेस पैक हटाना बेहद ही आसान है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच कॉफी (Coffee) में, आधा चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखर जाएगा. यह फेस पैक हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है. आप चाहे तो इसे हफ्ते में 2 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये नुस्खे भी आते हैं काम- टमाटर के रस को चेहरे पर मलने पर टैनिंग कम हो सकती है. टमाटर के गूदे में नींबू का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है.
- सिर्फ बेसन (Besan) और दही मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जाता है. इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं.
- आलू और नींबू के रस को एकसाथ मिलाकर चेहरे पर मलने से टैनिंग की दिक्कत दूर हो जाती है. ये दोनों ही रस चेहरे पर नेचुरल ब्लीच की तरह असर दिखाते हैं.
- चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर लगाने पर चेहरे की टैनिंग हल्की होती है. इन दोनों ही चीजों को साथ मिलाकर लगाने पर स्किन को निखार मिलता है. इसके अलावा, रूखी-सूखी त्वचा पर चमक नजर आती है सो अलग.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.