Coffee Beauty Benefits: कॉफी के सामने फीका पड़ जाएगा पार्लर का महंगा फेशियल, ठंड में इस तरह करें बेहतर देखभाल

Winter Care Tips: एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कॉफी स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है. स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से आप लम्बे समय अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रख सकती है.

Coffee Beauty Benefits: कॉफी के सामने फीका पड़ जाएगा पार्लर का महंगा फेशियल, ठंड में इस तरह करें बेहतर देखभाल

Coffee Beauty Benefits: सर्दियों में कॉफी से इस तरह रखें अपनी स्किन का ख्याल

नई दिल्ली:

Beauty Benefits Coffee: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में सर्द हवाओं के चलते चेहरा रूखा और बेजान हो जाता है. ऐसे में इस मौसम में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कॉफी स्किन की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है. स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से आप लम्बे समय अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रख सकती है. यह डार्क सर्कल के अलावा फाइन लाइन्स को भी दूर करता है. कॉफी का इस्तेमाल आप फेस पैक, मास्क और स्क्रब के रूप में कर सकती हैं. आज हम आपको घर पर आसान तरीके से बनाए जाने वाले कॉफी फेस पैक (Coffee Face Pack) के बारे में बताने वाले हैं. यह एक्ने को दूर (Acne Problem) करने में और बेदाग और निखरी त्वचा को दूर करने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं कॉफी फेस पैक (Coffee Face Pack Benefits)  बनाने के तरीके और फायदे.

कॉफी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री | Ingredients To Make Coffee Face Pack

  • कॉफी पाउडर-1 चम्मच.
  • शहद-1 चम्मच.
  • दूध-1 चम्मच.
  • हल्दी पाउडर-1 चुटकी.

Beauty Tips: पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, Toothpaste से हटाएं बॉडी के अनचाहे बाल

ऐसे बनाए कॉफी फेस पैक | How To Make Coffee Face Pack

कॉफी फेस पैक बनाने के लिए कॉफी, शहद, दूध और हल्दी पाउडर को अच्छी तरह मिला लें.

इसके बाद हल्के हाथों या ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं.

10 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे सादे पानी से धो दें.

इसे हफ्ते में दो बार लगाएं. इससे चेहरे पर फर्क जल्द दिखने लगेगा.

lded3f

Photo Credit: iStock

कॉफी फेस पैक के फायदे | Benefits Of Coffee Face Pack

त्वचा को शांत करता है और सूजन को कम करता है.

पिग्मेंटेशन और फाइन लाइन्स को कम करता है.

मुंहासे का इलाज करता है.

स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाता है.

Weight Loss Drinks: पेट और कमर की चर्बी को फटाफट कम करने के लिए रोजाना पिएं ये ड्रिंक

कॉफी फेस पैक स्किन पर जमे डेड सेल्स को निकालने में मदद करता है.

यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, जो झुर्रियों, पिंपल और ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करता है.

हल्दी चेहरे पर मौजूद पिंपल्स, झाइयों और झुर्रियों को दूर कर चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है.

शहद में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और कील-मुंहासे को दूर करने में मदद करता है.

दूध में मौजूद विटामिन ए, बी 6, डी, बी 12 और कैल्शियम स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com