विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

रात के समय नाभि में इस एक तेल को डालने पर चेहरे पर दिख सकती है चमक, सेहत को भी मिलते हैं कई फायदे 

Oiling Belly Button: चाहे स्किन हो या सेहत, नाभि में इस एक तेल को डालना कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. जानिए इस तेल का नाम और इसे इस्तेमाल करने का तरीका यहां. 

रात के समय नाभि में इस एक तेल को डालने पर चेहरे पर दिख सकती है चमक, सेहत को भी मिलते हैं कई फायदे 
Oil In Belly Button: नाभि में तेल डालने पर मिल सकते हैं कई फायदे. 

Oiling Navel: पुराने समय में आज की तरह बाजार एक से बढ़कर एक स्किन केयर प्रोडक्ट्स से नहीं भरा था. उस समय लोग स्किन और सेहत के लिए घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों का सहारा लेते थे. ऐसा ही एक नुस्खा है नाभि में तेल डालना. नाभि (Belly Button) में तेल डालने पर शरीर में एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. नाभि में तेल डालने को नाभि चिकित्सा कहा जाता था और इसके फायदे पाचन, मेटाबॉलिज्म, इम्यूनिटी और त्वचा में देखे जाते थे. इसके अलावा त्वचा पर भी इस आयुर्वेदिक नुस्खे के फायदे देखने को मिलते हैं. यूं तो नाभि में कई तरह के तेल डाले जा सकते हैं लेकिन नारियल का तेल (Coconut Oil) बेहद फायदेमंद साबित होने वाले तेलों की गिनती में शामिल है. 

हाथ-पैर हैं पतले लेकिन बाहर निकलता जा रहा है पेट, तो यहां दिए देसी उपाय कर सकते हैं आपका Belly Fat कम 

नाभि में तेल डालने के फायदे | Benefits Of Oiling Belly Button 

नाभि में नारियल का तेलडालने के लिए इस तेल को हल्का गर्म कर लें. तेल ना के बराबर गर्म होना चाहिए उससे ज्यादा नहीं. रात में सोने से पहले तेल की 2 से 3 बूंदे नाभि में डालें. रोजाना रात में ऐसा किया जा सकता है. नाभि में तेल डालने पर स्ट्रेस से छुटकारा भी मिल सकता है. इसके अलावा त्वचा को अंदरूनी रूप से हाइड्रेशन मिलता है और स्किन से झुर्रियां हटाने और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में भी नाभि में तेल डालना फायदेमंद साबित होता है. 

दादी-नानी का सुझाया यह हेयर पैक सफेद बालों को बना देगा गहरा काला, घर में बस 2 चीजों को मिलाकर कर लें तैयार

नारियल के तेल में एंटी-फंगल गुण होते हैं तो नाभि को साफ रखते हैं और किसी भी तरह का इंफेक्शन होने से रोकते हैं. इसके अलावा नारियल तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होता है और रेडनेस, सूजन (Swelling) और नाभि में दर्द हो तो उसे कम करने में मदद करता है. 

nmt739r8

इस तेल को नाभि में डालने पर बदबू दूर होती है. नाभि साफ तो हो ही जाती है, साथ ही उसके आसपास की स्किन भी चमकती है. 

नाभि अक्सर शरीर का ऐसा हिस्सा है जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं और जिसकी सही तरह से सफाई करना भूल जाते हैं. ऐसे में नारियल के तेल को नाभि में डालने पर यह चिंता दूर हो जाती है. इरिटेशन और इंफ्लेमेशन को दूर करने और हीलिंग गुण पाने के लिए भी नारियल का तेल नाभि में डालना फायदेमंद होता है. 

0t6puae8

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com