weight loss juices : गाजर और बीटरूट को डाइट में शामिल करने से सेहत को बहुत फायदा हो सकता है. इन दोनों कलरफुल वेजी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं. बीटरूट में पाया जाने वाला आयरन और फोलेट ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी मदद करता है. गाजर विटामिन ए पाया जाता है जो स्किन और आंखों के लिए बहुत अच्छा होता है. गाजर और बीटरूट को सबसे आसानी से जूस के रूप में डाइट में शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं गाजर और बीटरूट के जूस के फायदे…
गाजर और बीटरूट के जूस से सेहत को फायदे (Health benefits of carrot and beetroot juice)
कैंसर से बचावबीटरूट में मौजूद बीटासायनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट बॉडी में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करता है जिससे कैंसर से बचाव होता है. अपने एंटी फ्लेमेटरी गुणों के कारण बीटरूट क्रॉनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकिमिया के उपचार में मदद करता है.
गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए मौजूद होता है जिससे आंखों की देखने की क्षमता बेहतर होती है. इससे रात के समय देखने की क्षमता पर भी अच्छा असर पड़ता है जिससे रतौधी का खतरा कम होता है.
बीटरूट में मौजूद बिटाइन नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर के ठीक करने में मदद करता है. इससे लिवर के काम करनेकी क्षमता भी बेहतर होती है.
स्किनगाजर में मौजूद विटामिन ए स्किन के लिए अच्छा होता है. इससे मौजूद बीटा कैराटीन फ्री रैडिकल्स को दूर कर स्किन के टीश्यूज पर शील्ड की तरह काम करता है. इससे स्किन पर एजिंग के असर को कम करने में मदद मिलती है.
बीटरूट के जूस से ब्लड वेसेल्स की हेल्थ बेहतर होती है और वे चौड़े हो जाते हैं जिससे ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है. इससे हार्ट की हेल्थ बेहतर होती है. इससे कॉलेस्ट्राल लेवल को कम करने में भी मदद मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं