Christmas Looks: कुछ ही दिनों में क्रिसमस आने को है और क्रिसमस पर अच्छे लगते हैं रेड, ग्रीन और वाइट आउटफिट्स. क्रिसमस के दिन ऑफिस, घर या क्लब जाकर लोग पार्टी (Christmas Party) करना पसंद करते हैं. ऐसे में लड़कियों को खासकर क्या पहनना है और क्या नहीं यह सोचना पड़ता है. अगर आप भी अबतक इसी उलझन में हैं कि क्रिसमस के दिन क्या पहनें या क्रिसमस पार्टी पर किस तरह की ड्रेस पहनकर जाएं और खुद को कैसे स्टाइल करें तो सेलेब्रिटीज के कुछ रेड लुक्स आपकी इंस्पिरेशन बन सकते हैं. यहां सेलेब्स के ऐसे लुक्स दिए जा रहे हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं.
क्रिसमस के लिए सेलेब्रिटीज के रेड लुक्स | Red Looks Of Celebrities For Christmas
क्रृति सेनन (Kriti Sanon) की तरह आप भी कुछ हटकर पहन सकती हैं. क्रिसमस के लिए कृति के आउटफिट जैसी ड्रेस पहनी जा सकती है. कृति इस लुक में रेड गाउन पहने नजर आ रही हैं जिसके ड्रामेटिक ऑवरसाइज्ड बेल स्लीव्स हैं. इस गाउन की स्कर्ट मर्मेड स्टाइल की है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कृति ने स्लीक बन बनाया है और बोल्ड रेड लिपस्टिक चुनी है.
तारा सुतारिया की तरह आप कुछ बोल्ड भी पहन सकती हैं. जींस या स्कर्ट के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और हाल्टर नेक वाला टॉप चुना जा सकता है. इसके साथ आप ऊपर से जैकेट कैरी कर सकती हैं. तारा ने अपने इस लुक के लिए मेसी बन और स्मोकी आई मेकअप को चुना है.
क्रिसमस के लिए अनन्या पांडे (Ananya Panday) का यह ऑल रेड लुक परफेक्ट है. अनन्या के इस आउटफिट में काउल नेक टॉप है जिसकी बैक पर स्ट्रिंग्स से डिटेलिंग हो रखी है. अनन्या ने अपने इस लुक को गोल्ड रिंग्स और हूप्स के साथ स्टाइल किया है. जिम्मी चू के लेदर पंप्स के साथ अनन्या का यह लुक कंप्लीट हुआ है. अनन्या ने इस लुक के लिए बालों को बन में बांधा है.
श्रद्धा कपूर की तरह ही क्रिसमस पर रेड बॉडीकोन ड्रेस पहनी जा सकती है. इस ड्रेस के फ्रंट पर कीहोल डिजाइन है, ड्रेस के लोंग स्लीव्स है और इस रिब्बड ड्रेस के साथ श्रद्धा ने वाइट हाई हील्स कैरी किए हैं. श्रद्धा कपूर ने अपने इस आउटफिट के साथ शिम्मरी मेकअप किया है, हाई पोनी बनाई है और एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं