विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2024

गर्मी आते ही चींटियां किचन से लेकर बाथरूम तक फैल गई हैं, तो ये देसी नुस्खा उन्हें 5 मिनट में घर से कर देगा दूर

How to get rid of ants problem: बस एक चुटकी यह चीज डाल दें. घर से सारी चींटियां जाएंगी भाग.

गर्मी आते ही चींटियां किचन से लेकर बाथरूम तक फैल गई हैं, तो ये देसी नुस्खा उन्हें 5 मिनट में घर से कर देगा दूर
Chitiyan kaise bhagaye : रसोई से चींटियां कैसे भगाएं.

How to get rid of ants : गर्मी के दिनों में घर में चीटियों की समस्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में कहीं पर भी खाने का सामान रखना मुश्किल भरा काम हो जाता है. केवल मीठी चीजें ही नहीं, ब्रेड, रोटी और चावल जैसी चीजें भी चीटियों (Tips to get rid of ants) के प्रकोप से अछूती नहीं रहती हैं. इतना ही नहीं जमीन और किचन की स्लैब पर भी लाल और काली चीटियों मंडराती नजर आती हैं. जिनसे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार के तरह-तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, जो अधिकतर केमिकल युक्त होते हैं. लेकिन आप अगर केमिकल बेस्ड इन पेस्टिसाइड का उपयोग करना नहीं चाहते हैं, तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं.  

चीटियों से छुटकारा पाने के घरेलू तरीके (How to get rid of ants naturally)

हल्दी इस्तेमाल करें

चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप घर में उन सभी जगहों पर हल्दी पाउडर का छिड़काव कर दें, जहां चीटियां डेरा जमाए रहती हैं. इससे चीटियां घर में दोबारा नजर नहीं आएंगी.  

Latest and Breaking News on NDTV


सिरका आएगा काम

 सफेद सिरके का इस्तेमाल भी आप चीटियों को घर दूर रखने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक गिलास व्हाइट विनेगर मिक्स करके घोल बना लें. फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में भरकर घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां चीटियां ज्यादा नजर आती हों.

साबुन का पानी

चीटियों को घर भगाने के लिए आप साबुन का पानी भी उपयोग में ला सकते हैं. साबुन को पानी में मिला कर घोल तैयार करें और इसमें कपड़ा भिगोकर जमीन और किचन काउंटर सहित उन जगहों को क्लीन करें जहां चीटियां ज्यादा आती हों.  

Latest and Breaking News on NDTV



बोरेक्स पाउडर

आप चाहें तो बोरेक्स पाउडर का यूज भी चीटियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कप पानी में एक चम्मच बोरेक्स पाउडर मिला लें. फिर इस मिश्रण में दो चम्मच चीनी मिक्स करके एक कॉटन बॉल को भिगोएं और एक प्लेट में रख दें. इस तरीके से चीटियां इस प्लेट में आकर एकत्र हो जाएंगी. जिनको आप आसानी से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com