Advertisement

Chandra & Surya Grahan 2020: जून में लगेंगे चंद्र और सूर्य ग्रहण, यहां जानें डेट और टाइम से लेकर अन्य जरूरी डिटेल्स

Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण उस वक्त लगता है जब पूरा चांद निकला हुआ हो और पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाए.

Advertisement
Read Time: 23 mins
Chandra & Surya Grahan June 2020 image: 5 जून को चंद्र ग्रहण.

जून के महीने में सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही लगने वाले हैं. एक ग्रहण महीने की शुरुआत में तो वहीं दूसरा महीने के अंत में लगने वाला है. 5 जून को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगेगा और इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगेगा. 

Advertisement

चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse)

चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) एक खगोलिय घटना है. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में संरेखित होते हैं तो हम पृथ्वी की स्थिति के आधार पर सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण देखते हैं. चंद्र ग्रहण उस वक्त लगता है जब पूरा चांद निकला हुआ हो और पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाए. इस तरह सूर्य की किरणों को सीधे चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती हैं. यह तभी होता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा दोनों के बीच आ जाए. 

चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं-
पूर्ण,
आंशिक, और
उपच्छाया 

जानकारी के मुताबिक, 2020 में चार चंद्र ग्रहण हैं- एक जनवरी में हुआ था और बाकी जून, जुलाई और नवंबर में लगने वाले हैं. 5 जून को होने वाला चंद्रग्रहण उपच्छाया होगा. इसका अर्थ है कि चांद, पृथ्वी की हल्की छाया से होकर गुजरेगा.

Advertisement

5 जून को कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse Timing)
टाइमएंडडेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण 3 घंटे और 18 मिनट का होगा. यह चंद्र ग्रहण 5 जून को रात को 11.15 शुरू होगा और 6 जून को सुबह के12.54 बजे तक अपने अधिकत्म ग्रहण पर पहुंचेगा. उपच्छाया चंद्र ग्रहण 6 जून सुबह 2.34 पर खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रिका के लोग इस ग्रहण को देख सकते हैं. हालांकि, उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण लोगों के बीच सामान्य चांद और ग्रहण वाले चांद के बीच अंतर करना मुश्किल होगा. 

Advertisement

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse)

सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2020) एक खगोलीय घटना है. चांद के धरती और सूर्य के बीच आने के कारण सूर्यग्रहण होता है. इस दौरान चांद की छाया धरती पर पड़ती है और जिस जगह पर यह छाया पड़ती है वहां आंशिक रूप से अंधेरा हो जाता है. ऐसे में सूर्य को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए.

Advertisement

चंद्र ग्रहण की तरह सूर्य ग्रहण भी तीन तरह के होते हैं-
पूर्ण,
आंशिक, और
उपच्छाया 

इस साल 21 जून को सूर्य ग्रहण होगा. 

21 जून को कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse Timing)
टाइमएंडडेट.कॉम के मुताबिक, 21 जून को सूर्य ग्रहण सुबह 9.15 पर शुरू होगा और दोपहर 3.04 पर खत्म होगा. इस दौरान फुल एक्लिप्स 10.17 पर शुरू होगा और 2.02 पर खत्म होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PK Mishra बने रहेंगे PM Modi के प्रधान सचिव, NSA Ajit Doval का कार्यकाल भी बरकरार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: