Hair oil: बालों को सुंदर और खूबसूरत बनाने में हेयर ऑयल (hair oil) का बहुत योगदान होता है. अगर बालों में तेल की मालिश न की जाए तो वह रूखे (dry hair) और बेजान होने लग जाते हैं. साथ ही उनकी चमक (shiny hair) भी गायब होने लगती है धीरे-धीरे. ऐसे में बालों को हफ्ते में एक दिन मसाज देना जरूरी है. लेकिन कौन सा तेल आपके हेयर के लिए बेस्ट है ये भी जान लेना चाहिए. अब जब भी आप बालों की मालिश (hair massage) करें तो अपने तेल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को जरूर जगह दें. हम बात कर रहे हैं कैमोमाइल की.
प्रदूषण और धूप से हमारे बालों की सेहत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. ऐसे में कैमोमाइल ऑयल से बालों की मालिश करना एक अच्छा विचार है.
कैमोमाइल ऑयल के फायदे | Benefits of chamomile essential oil
तेज गर्मी और धूप से डैमेज हो गए बालों को यह तेल रिवर्स कर देता है. यह बालों को मॉइस्चराइज करके उन्हें पोषण देता है. और गंदगी, जमी हुई मैल से होने वाले नुकसान की भरपाई करता है.
बालों को बनाए मुलायमअगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं तो कैमोमाइल ऑयल बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन और आवश्यक पोषक तत्व आपके बालों में प्राकृतिक तेल संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे बालों की नमी बरकरार रहती है.
डैंड्रफ को करे कमजिनको बालों में बहुत ज्यादा रूसी की समस्या होती है उनके लिए यह एसेंशियल ऑयल बेस्ट है. यह हमारी स्कैल्प को संक्रमण से भी बचाता है. साथ ही यह हाइड्रेट रखने का भी काम करता है.
बालों का झड़ना करे कमकैमोमाइल ऑयल से आपके बालों की झड़ने की भी समस्या कम होगी. दरअसल, इसमें मौजूद टेरपेन्स, फ्लेवोनोइड्स और सेस्क्यूटरपेन्स आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.
बालों को करे रिपेयरयह ऑयल विटामिन सी और ई से भरपूर होता है, जो बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं. इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हीलिंग के लिए बेस्ट है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
वाइट आउटफिट में स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, दिखा अलग अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं