विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

Cannes Looks 2023: कान्स से इंस्पायर्ड यह ट्रेंड आप अपने स्टाइल में कर सकती हैं ऐड

Cannes Looks: कान्स से कई फैशन ट्रेंड्स भी निकलकर आए हैं. इन लुक्स से आइडिया लेकर आप भी कॉलेज में शिरकत कर सकती हैं. 

Cannes Looks 2023: कान्स से इंस्पायर्ड यह ट्रेंड आप अपने स्टाइल में कर सकती हैं ऐड
Cannes 2023 Looks: कॉलेज के लिए परफेक्ट रहेंगे कान्स के ये चुने हुए लुक्स और ट्रेंड्स. 

Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और कान्स में एक से बढ़कर एक लुक्स भी देखने को मिल रहे हैं. कोई प्रिंसेस जैसी ड्रेसेस में दिख रहा है, किसी का मेकअप अपनी तरफ नजरें घुमा लेने वाला है तो किसी की एक्सेसरीज सबसे हटकर और खास हैं. कान्स के इन्हीं लुक्स (Cannes Looks) में से यहां आपके लिए दिए जा रहे हैं कुछ ऐसे मेकअप और फैशन ट्रेंड्स जिनसे इंस्पायर होकर आप भी अपने फैशन गेम को कर सकती हैं स्ट्रोंग. बहुत सी लड़कियां हैं जिनके कॉलेज शुरू होने ही वाले हैं और बहुत ऐसी भी हैं जो छुट्टियों के बाद जल्द ही कॉलेज (College) जाना शुरू कर देंगी. ऐसे में कॉलेज का पहला दिन हो तो इन ट्रेंड्स को फॉलो कर आप भी जा सकती हैं कैंपस. 

Brother's Day: आज ब्रदर्स डे पर भाई को दें ये परफेक्ट 5 गिफ्ट्स, खुशी से फूला नहीं समाएगा आपका प्यारा वीर

हरी लिपस्टिक 

कॉलेज होती ही ऐसी जगह है जहां एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट्स किए जाते हैं. चाहे कपड़े हों या मेकअप, लड़कियां हमेशा ही कुछ नया करने की ताक में रहती हैं. ऐसे में उर्वशी (Urvashi Rautela) के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कान्स के तीसरे दिन इस मेकअप लुक में पहुंची थीं. उर्वशी ने डार्क टील कलर की लिपस्टिक को अपने मेकअप के लिए चुना. हरे शेड की इस लिपस्टिक में सभी की नजरें उर्वशी ने अपनी ओर खींच ली थीं. इससे पहले साल 2016 में ऐश्वर्या राय भी कान्स में पर्पल लिपस्टिक लगाए पहुंची थीं. 

रेट्रो लुक 

कान्स में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हों या मृणाल ठाकुर, इस बार एक्ट्रेसेस ने रेट्रो लुक को भी चुना है. इन रेट्रो लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सारा ने अपने रेट्रो लुक में विंग्ड आइलाइनर लगाया है तो वहीं मृणाल ठाकुर ने भी बोल्ड आई मेकअप किया है और रेट्रो स्टाइल में साड़ी बांधी है. कॉलेज शुरू होने पर फ्रेशर्स पार्टी तो होती ही है, ऐसे में आप पर भी खूब फबेंगे ये रेट्रो लुक्स. 

फेदर्स 

लाइटवेट फेदर्स वाले आउटफिट्स हर मौसम में देखने में अच्छे लगते हैं. आप भी इन फेदर वाले आउटफिट्स को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं. कान्स में ऐसे ही फेदर्स वाले आउटफिट में मॉनी रॉय (Mouni Roy) और उर्वशी रौतेला नजर आ चुकी हैं. दोनों के लुक्स ही देखने में सबसे अलग रहे. 

चटक रंग 

कान्स में ऐसे कई लुक्स रहे जिनमें सटल रंग देखने को मिले तो वहीं कुछ ऐसे भी लुक्स थे जिनमें चटक रंग दिखे. आप इन चटक रंगों को अपने फैशन पैलेट में शामिल कर सकती हैं. चाहे चटक रंग के कपड़े ना पहनें तो चटक रंग के बाल या नेलपेंट चुन सकती हैं. कान्स में ऊर्वशी रौतेला जिस ग्रीन ड्रेस में नजर आईं थीं उस रंग का हेयर कलर बेहद खूबसूरत नजर आता है. 

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com