विज्ञापन
This Article is From May 15, 2018

Cannes 2018: तस्‍वीरों में देखें माहिरा खान का ग्‍लैमरस स्‍टाइल

Cannes में माहिरा खान का लेटेस्‍ट अवतार खूब धूम मचा रहा है. उनकी सबसे लेटेस्‍ट ड्रेस है ऑफ शोल्‍डर गाउन.

Cannes 2018: तस्‍वीरों में देखें माहिरा खान का ग्‍लैमरस स्‍टाइल
माहिरा खान के #Cannes लुक्स
नई द‍िल्‍ली: पाकिस्‍तान की मशहूर एक्‍ट्रेस माहिरा खान Cannes में धूम मचा रही हैं. माहिरा बेहद स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस अंदाज में  Cannes Film Festival में डेब्‍यू कर रही हैं. फ्रेंच रिवेरिया में दूसरे दिन माहिरा ने कई बार वॉर्डरोब चेंज किया. आपको बता दें कि माह‍िरा लॉरियाल पैरिस की पहली पाकिस्‍तानी ब्रांड एंबेसडेर हैं. 

Video: माहिरा खान ने दोस्त की शादी में दिखाए लटके-झटके, लूट ले गईं यूपी-बिहार

माहिरा की सबसे लेटेस्‍ट ड्रेस है  Blumarine स्‍टूडियो का ये ऑफ शोल्‍डर गाउन. उन्‍होंने अपने इस लुक को पिंक लिप कलर और ज़ोहरा रहमान की डिजाइन की हुई गोल्‍ड ज्‍वेलरी से कम्‍पलीट किया. 

रणबीर कपूर के साथ Leak Pics पर माहिरा खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे गलती...

माहिरा खान का लेटेस्ट लुक

हर मां की तरह ऐश्वर्या भी बेटी आराध्या से हैं Obsessed, ये रहा सबूत

 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


डिज़ाइनर Alberta Ferretti​ के ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में माहिरा खान.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


माहिरा खान के इस लुक को अमर फैज ने स्‍टाइल किया है.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


माहिरा का डेनिम गेम भी ऑन प्‍वॉइंट है.
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


इससे पहले दिन की शुरुआत में माहिरा ने मेनअहील और महरीन की पेल पिंक कलर की साड़ी पहनी. माहिरा ने अपने बालों को ट्रेडिशनल अंदाज में स्‍टाइल करते हुए कैप्‍शन दिया, 'खजूर वाली चोटी.'
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


वाकई, माहिरा उन एक्‍ट्रेसेस में से हैं जिन पर वेस्‍टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के कपड़े फबते हैं.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


Cannes में माहिरा ने प्रिंटेड शर्ट और पैंट पहनकर स्‍टाइल गोल सेट कर दिया है.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


कुछ इस तरह माहिरा ने फ्रेंच रिवेरिया में लोगों को पलट कर देखने पर मजबूर कर दिया. यहां पर माहिरा ने सोलेस लंदन स्प्रिंग समर कलेक्‍शन 2018 का ब्राइट आउटफिट पहना है.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


माहिरा व्‍हाइट जंपसूट और ब्‍ल्‍यू केप में भी नजर आईं.
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on


गौरतलब है कि माहिरा खान पाकिस्‍तानी सीरियल 'हमसफर' में निभाए अपने किरदार के लिए बेहद मशहूर हैं. उन्‍होंने शाहरुखा खान की फिल्‍म 'रईस' से साल 2016 में बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. हाल ही में न्‍यूयॉर्क में माहिरा खान एक होटल के बाहर रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं थीं. दोनों की एक साथ मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com