विज्ञापन

क्या कैंसर का इलाज भी कर सकता है आयुर्वेद? डॉक्टर ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

Cancer Cure: कैंसर को लेकर कई तरह के मिथ हैं, जिनमें एक बड़ा मिथ ये भी है कि कैंसर का इलाज आर्युवेद से भी हो सकता है. एक्सपर्ट ने इसे लेकर साफ किया है कि कैंसर में आर्युवेद कब और कैसे काम कर सकता है.

क्या कैंसर का इलाज भी कर सकता है आयुर्वेद? डॉक्टर ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

Cancer Cure: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं और कुछ तो बुरी तरह टूट जाते हैं. कैंसर का इलाज कीमोथेरिपी और सर्जरी से किया जाता है. हालांकि कई बार ये बहस भी चलती है कि कैंसर का इलाज आयुर्वेद से भी हो सकता है, इसे लेकर आज भी काफी ज्यादा कंफ्यूजन है. इसीलिए आज हम आपको डॉक्टर की ही जुबानी ये समझाने की कोशिश करेंगे कि कैंसर का इलाज कैसे हो सकता है. 

क्या है कैंसर का सही इलाज?

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है.कैंसर के इलाज को लेकर डॉक्टर श्रीराम इनामदार ने यूट्यूब चैनल पर बताया कि आमतौर पर कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी या फिर सर्जरी से ही होना चाहिए. कैंसर की अलग-अलग स्टेज होती है, इसके हिसाब से ही आपको उपचार लेना चाहिए. आपको उन डॉक्टरों से उपचार लेना होगा, जिन्हें इसकी पूरी और अच्छी जानकारी है. 

नाभि में तेल लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया एक गलती से उल्टा हो सकता है असर

इलाज के बाद आर्युवेद आएगा काम

डॉक्टर ने बताया कि कैंसर का इलाज तो आयुर्वेद से नहीं हो सकता है, लेकिन कीमोथेरेपी के बाद आप आर्युवेद को सपोर्टिव ट्रीटमेंट के तौर पर ले सकते हैं. इसके लिए आप योगासन से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली चीजें ले सकते हैं. हालांकि इसे करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें. उनकी सलाह के बाद ही आप इस तरह का इलाज ले सकते हैं. कई लोगों को इससे फायदा होता है और रिकवरी जल्दी होती है. 

दवाओं के साइडइफेक्ट होंगे कम

डॉक्टर ने बताया कि कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान कई ऐसी दवाएं दी जाती हैं, जिनसे उल्टी आना और चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है. इसके लिए आप आयुर्वेद की दवाएं ले सकते हैं.  ऐसी समस्या के लिए हर्बल दवाओं से फायदा हो सकता है. एक बार कैंसर का इलाज होने के बाद ये बीमारी दोबारा न आए, इसके लिए भी आप आर्युवेद की दवाएं ले सकते हैं.

कुल मिलाकर कैंसर का सही और कारगर ट्रीटमेंट सर्जरी या फिर कीमोथेरेपी ही है, इसके लिए आप किसी भी दूसरे तरीका का इस्तेमाल न करें. अगर आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और उनसे बिना पूछे कुछ भी बाहर से लेने से बचें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com