विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

इस कैंसर से महिलाओं में बढ़ रही हैं दिल की बीमारियां, इस उम्र से हो जाता है खतरा शुरू

स्तन कैंसर से बची हुई महिलाओं और जिन महिलाओं को स्तन कैंसर है, उन रजोनिवृत्ति महिलाओं में हृदय रोग के लिए जोखिम कारकों की तुलना और मूल्यांकन करना अध्ययन का लक्ष्य था.

इस कैंसर से महिलाओं में बढ़ रही हैं दिल की बीमारियां, इस उम्र से हो जाता है खतरा शुरू
स्तन कैंसर से बढ़ जाता है हृदय रोग का खतरा
न्यूयॉर्क:

स्तन कैंसर वाली रजोनिवृत्त महिलाओं (जिन्हें पीरियड्स होने बंद हो जाएं) में हृदय रोग का अधिक खतरा होता है. एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है. वर्जीनिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जोआन पिंकर्टन ने कहा, "कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और एरोमाटेज इनहिबिटर्स के उपयोग (जो एस्ट्रोजन को कम करते हैं) की वजह से स्तन कैंसर के लिए उपचारित महिलाओं में दिल की बीमारी अधिक देखी जाती है." 

हृदय जोखिम विकिरण के संपर्क में आने के पांच साल बाद यह रोग हो सकता है और इसका जोखिम 30 साल तक बना रहता है.

ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ने से रोक सकती है ये एक चीज़, बस रोज़ाना खाने होंगे 100 ग्राम

पिंकर्टन ने कहा, "हृदय-स्वस्थ जीवन शैली में संशोधन से आवर्ती स्तन कैंसर और हृदय रोग के विकास के जोखिम दोनों में कमी आएगी."

स्तन कैंसर से बची हुई महिलाओं और जिन महिलाओं को स्तन कैंसर है, उन रजोनिवृत्ति महिलाओं में हृदय रोग के लिए जोखिम कारकों की तुलना और मूल्यांकन करना अध्ययन का लक्ष्य था.

Yoga Day 2019: योगा से चाहिए फायदे, तो कभी ना करें ये 10 गलतियां

इनपुट-आईएएनएस

VIDEO: इन्होंने दी ब्रेस्ट कैंसर को मात, सही समय पर इलाज के लिए जागरुकता है जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: