Body Temperature : तेज गर्मी, बारिश उसके बाद होने वाली उमस से सभी परेशान हैं. ऐसा मौसम शरीर के लिहाज से ठीक नहीं होता है. इसके कारण ब्रेन स्ट्रोक, वायरल फीवर, कोल्ड जैसे बीमारियों का खतरा बना रहता है. मौसम में हो रहे बार-बार उतार चढ़ाव से शरीर का तापमान गड़बड़ होने लगता है. ऐसे में आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिससे गर्मी के मौसम में बॉडी टेंपरेचर को ठीक रखा जा सके. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (home remedy) बता रहे हैं जो धीमे-धीमे आपके शरीर का तापमान बैलेंस करेंगे.
बॉडी टेंपरेचर कंट्रोल करने के टिप्स | Body Temperature control tips
कोकोनेट वॉटरनारियल पानी गर्मी के मौसम में शरीर के तापमान को बैलेंस करने के लिए बेस्ट फूड है. यह ना सिर्फ शरीर को हाइड्रेट करता है बल्कि उसे ठंडा भी रखता है. यह पानी विटमिन और खनिज से समृद्ध होता है, इससे संक्रामक बीमारियां आपसे दूर रहेंगी.
पुदीना जूसवहीं, इस मौसम पुदीने का पानी भी बहुत असरदार होता है बीमारियों से बचाने और शरीर का तापमान ठीक रखने के लिए. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बीमारियों से बचाने में आपकी मदद करते हैं.
ईसबगोलईसबगोल का चूर्ण और मिश्री से बना जूस भी आपके लिए बहुत लाभकारी होगा इस मौसम में. यह पेट साफ रखने और रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करते हैं. इससे भी शरीर का तापमान कंट्रोल में रहता है.
प्याजप्याज इस मौसम में दादी नानी जरूर खाने को कहती हैं, क्योंकि यह आपको लू से बचाती हैं. इसके रेगुलर सेवन से विभिन्न बीमारियों से आप बच जाएंगी. तो अब से इन उपायों को अपनाना शुरू कर दीजिए, ताकि बॉडी टेंपरेचर आपके कंट्रोल में रहे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं