विज्ञापन

Munakka health benefits : मुनक्का भिगोकर खाने के क्या फायदे होते हैं, आइए जानें

पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होने के कारण यह पाचन में सहायक, रक्तचाप को नियंत्रित करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में सुधार सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है.

Munakka health benefits : मुनक्का भिगोकर खाने के क्या फायदे होते हैं, आइए जानें
पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में भी मुनक्का बहुत फायदेमंद होता है.

Dry fruits health benefits : सूखी किशमिश (sukhi kishmish khane ke fayde) को मुनक्का कहते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, आयरन और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होने के कारण यह पाचन में सहायक, रक्तचाप को नियंत्रित करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में सुधार सहित कई स्वास्थ्य लाभ आपको प्रदान कर सकता है. आज इसी के बारे में हम आपको आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

गर्मियों के मौसम के लिए रामबाण जूस है ये, पेट को से लेकर स्किन के लिए है हेल्दी

भीगा मुनक्का खाने के क्या हैं फायदे - What are the benefits of eating soaked raisins

हड्डियों को रखे मजबूत - keep bone healthy

हड्डियों और दांतों के लिए मुनक्का बहुत लाभकारी होता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, बेरॉन और पोटैशियम मोजूद होता है. जिन लोगों के जोड़ों में दर्द बना रहता है, उनके लिए तो यह बहुत लाभकारी है. 

पाचन तंत्र - Upset stomach

पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में भी मुनक्का बहुत फायदेमंद होता है. इससे कब्ज, अपच और गैस की समस्या दूर होती है. जो लोग कमजोर पेट से जूझ रहे हैं, उन्हें तो इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 

इम्यून करता है मजबूत - Boost immunity

मुनक्का में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन बी और सी होते हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं.

सर्दी-जुकाम करे ठीक - cold cough

इसके अलावा मुनक्का आपकी सर्दी जुकाम में भी लाभ पहुंचाने का काम करता है. यह आपकी त्वचा को निखारने का काम बखूबी कर सकता है. साथ ही यह आपकी आंख को भी मजबूती देता है. इसके सेवन से सिरदर्द में भी आराम पहुंच सकता है. इसके सेवन से आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे. 

1 दिन में कितना मुनक्का खाएं

आमतौर पर वयस्क रोज 3 से 4 भीगे हुए मुनक्के खा सकते हैं. लेकिन आपको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या अन्य कोई समस्या है, तो पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करिए, इसके बाद मुनक्का का सेवन करिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: