विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

स्टारकिड का SWAG! 6 साल की उम्र में है खुद का स्टाइलिस्ट और शॉपर

मैनुएल मेंडेज ने बताया कि वो सिंगर बियॉन्से के निजी सहायक भी हैं, वह ब्लू आइवी के स्टाइलिस्ट और निजी शॉपर भी हैं.

स्टारकिड का SWAG! 6 साल की उम्र में है खुद का स्टाइलिस्ट और शॉपर
बियॉन्से की बेटी का भी अपना स्टाइलिस्ट
नई दिल्ली: अमेरिकन सिंगर बियॉन्से नॉलेस की छह साल की बेटी ब्लू आइवी कार्टर का भी अपना स्टाइलिस्ट व निजी शॉपर है. ब्लू के स्टाइलिस्ट का नाम है मैनुएल मेंडेज.

अनीषा पादुकोण से लेकर इसाबेल कैफ तक ये हैं वो स्‍टार सिस्‍टर्स ज‍िनका Swag है सबसे अलग

मेंडेज बियॉन्से के पार्कवुड एंटरटेनमेंट के लिए 2009 से काम कर रहे हैं. 36 वर्षीय गायिका के प्रतिनिधि ने 'वीमेंस वीयर डेली' को बताया कि मेंडेज जो गायिका के निजी सहायक भी हैं, वह ब्लू आइवी के स्टाइलिस्ट और निजी शॉपर भी हैं.

हर लड़की को आएंगे पसंद ये 7 फुटवेयर, गर्मियों के लिए हैं BEST 

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, उनके द्वारा ब्लू आइवी के लिए डिजाइन किए गए कपड़ों में सफेद रंग का कोवाल्स्का टक्सीडो पैंटसूट भी है, जिसे आइवी ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान पहना था और बिली ब्लश ड्रेस भी शामिल है, जिसे उन्होंने अपने 48 वर्षीय पिता के जे-जी के 'फैमिली फ्यूड' वीडियो में पहना था. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से की 6 साल की बेटी ब्लू आइवी कार्टर की तस्वीरें...
 
देखें वीडियो - हॉलीवुड से बॉलीवुड तक हिट फोर्ड की ये कार हुई भारत में लॉन्च 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com