विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2023

New Year 2023: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत के ये 5 शहर आपके लिए हैं परफेक्ट

Best Honeymoon Destinations: भारत के ऐसे कई शहर हैं जहां हनीमून के लिए नये साल पर घूमने निकला जा सकता है. यहां की हवाएं आपको रोमांच और रोमांस से भर देंगी. 

New Year 2023: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत के ये 5 शहर आपके लिए हैं परफेक्ट
Honeymoon Destinations In 2023: नये साल में हनीमून के लिए जाए यहां. 

New Year 2022: अभी-अभी शादी हुई है और नया साल भी है तो ट्रिप पर निकलना तो बनता है. हनीमून (Honeymoon) के लिए भारत में एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां घूमने निकला जा सकता है. कपल्स (Couples) इन जगहों पर प्रकृति की खूबसूरत छटा का अनुभव तो ले ही पाएंगे, साथ ही एकदूसरे के साथ खास समय बिता पाएंगे सो अलग. यहां देखिए लिस्ट उन हनीमून डेस्टिनेशंस (Honeymoon Destination) की जो आपके मन को रोमांच और रोमांस से भर देंगी. नये साल पर जाने के लिए खासकर यह जगहें परफेक्ट हैं. 

पपड़ी जैसी निकलने लगी है सर्दियों में स्किन और ड्राइनेस से हैं परेशान, तो इन 5 घरेलू उपायों को देखें आजमाकर

नये साल पर बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस | Best Honeymoon Destinations In New Year 

नैनीताल 

दिसंबर और जनवरी (January) में नैनीताल की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. हनीमून के लिए यह जगह खासतौर से बेस्ट डेस्टिनेशंस की गिनती में आती है. यहां खूबसूरत वादियां भी हैं और एक्टीविजी में बोटिंग और साइटसीइंग भी. यहां 4 से 5 दिनों के लिए अच्छी हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) की जा सकती है. 

जैसलमेर 


पहाड़ी इलाकों से बेहद अलग रेगिस्तान वाले इस शहद की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं है. यहां हनीमून के लिए जाएं तो 6 से 7 दिनों के लिए जरूर रुकें. आप जैसलमेर फोर्ट, थार हेरिटेज म्यूजियम, गादीसार लेक और सलाम सिंह की हवेली पर जा सकते हैं. यहां सबसे अच्छा होता है अक्टूबर से मार्च के बीच का मौसम. 

उदयपुर 


राजस्थान के इस शहर को रोमांटिक पैराडाइस भी कहा जा सकता है. यहां की खूबसूरत झीलें और सुंदर किले घूमने-फिरने के लिए बेहद अच्छे हैं. कपल्स यहां पर सनसेट टैरेस पर जा सकते हैं, लेक पिचोला पर बोट राइड कर सकते हैं, अंबरी घाट पर जा सकते हैं, ऊंट सफारी पर निकल सकते हैं और पैराग्लाइंडिग भी कर सकते हैं. इस खूबसूरत शहर में वो सब है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. 

दार्जिंलिंग 


दार्जिलिंग की अप्रतिम खूबसूरती देखकर आपको महसूस होगा जैसे आप कोई सपना देख रहे हैं. यहां कोलोनियल बंगले, डूबते सूरज का सुनहरा प्रकाश, पहाड़ियां और रोमांस (Romance) से भर देने वाली प्राकृतिक छटा है. आप दार्जिंलिंग में रोक गार्डन में घूम सकते हैं, चौक बाजार में शॉपिंग कर सकते हैं और तीस्ता नदी में राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. 

शिलौंग 

उत्तर पूर्वी भारत का यह शहद सर्दियों में हनीमून के लिए बेहद अच्छा है. क्यों? क्योंकि यहां मन को भा जाने वाले झरने, झीलें, सुंदर पाइन ट्री की कतारें और हरी पहाड़ियां और घाटी हैं. यही वजह है कि इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहते हैं. यहां एक्टीविटीज के लिए भी बहुत सी चीजें हैं और खाने का तो जवाब नहीं. 

सेब का सिरका वजन को भी कर सकता है कम, जानिए इसके इस्तेमाल के तरीके और 6 फायदों के बारे में 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com