विज्ञापन

हेयर टाइप के अनुसार चुनें अपने बाल के लिए तेल, 1 महीने में लंबे बालों का सपना हो सकता है आपका पूरा

Best hair growth tips : हम आपको यहां पर ड्राई, ऑयली, थिन और डैंड्रफ प्रोन हेयर के लिए अलग-अलग तेल बता रहे हैं. 

हेयर टाइप के अनुसार चुनें अपने बाल के लिए तेल, 1 महीने में लंबे बालों का सपना हो सकता है आपका पूरा
आपको बता दें कि शिया बटर आपको इंटेंस मॉइश्चराइज प्रदान करता है. यह इलास्टिसिटी को बेहत करता है. 

Apply hair oil according hair : बाल की सेहत अच्छी रखनी है, तो फिर आपको सप्ताह में एक या दो दिन ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए. इससे पहले आपको अपनी हेयर टाइप के बारे में पता होना चाहिए, तभी आप हेयर ग्रोथ और लेंथ को मेंटेन कर सकेंगी. तो चलिए जानते हैं बाल के मुताबिक कौन सा हेयर ऑयल आपके लिए बेस्ट है. हम आपको यहां पर ड्राई, ऑयली, थिन और डैंड्रफ प्रोन हेयर के लिए अलग-अलग तेल बता रहे हैं. 

आटे में ये चीज मिलाकर गूंथेंगी तो रोटियां बनेंगी गोल और मुलायम, घंटों तक बरकरार रहेगी सॉफ्टनेस नहीं होगी कड़ी

हेयर ग्रोथ के लिए कौन सा तेल लगाएं

रूखे बाल 

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं तो फिर आप जैतून का तेल लगाएं. इसमें फैटी एसिड और विटामिन भरपूर होता है जो आपके बालों को डीप कंडीशनिंग देता है. इससे आपके बालों में नमी बनी रहती है. 

ऑयली हेयर ऑयल

वहीं, तैलीय स्कैल्प के लिए आप जोजोबा, ग्रेपसीड या बादाम तेल लगा सकती हैं. यह सारे लाइट वेट ऑयल होते हैं, जो बालों को नैचुरली बैलेंस करते हैं. इससे आपके बाल मॉइश्चराइज अच्छे से होते हैं. 

पतले बाल के लिए तेल

पतले बालों के लिए आप आर्गन तेल, ग्रेपसीड या सनफ्लावर ऑयल लगाएं. यह सारे तेल आपके बालों को हाइड्रेट रखते हैं.  आप रोजहिप ऑयल भी बालों में अप्लाई कर सकती हैं. यह बालों के टेक्सचर में सुधार करता है.

कर्ली हेयर

इसके अलावा घुंघराले बालों की देखभाल में आप शिया बटर, एवोकाडो, ऑलिव ऑयल और आर्गन ऑयल आदि लगा सकती हैं. आपको बता दें कि शिया बटर आपको इंटेंस मॉइश्चराइज प्रदान करता है. यह इलास्टिसिटी को बेहतर करता है. 

डैंड्रफ हेयर में

 जबकि जिन बालों में रूसी ज्यादा होती है उनमें टी ट्री ऑयल, नीम का तेल या जैतून का तेल लगाना चाहिए. इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com