विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

एलोवेरा जूस को कब और किस तरह पीने पर शरीर को मिलता है फायदा और कैसे होती है सेहत बेहतर, जानें यहां

Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा को त्वचा या बालों पर लगाने के फायदे तो आपको पता ही होंगे, आज जानिए इसे पीने से शरीर पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है. 

एलोवेरा जूस को कब और किस तरह पीने पर शरीर को मिलता है फायदा और कैसे होती है सेहत बेहतर, जानें यहां
Drinking Aloe Vera Juice: सेहत के लिए अच्छा है एलोवेरा जूस पीना.

Healthy Drinks: एलोवेरा को उसके औषधीय गुणों के चलते जाना जाता है. ना सिर्फ यह स्किन या बालों पर लगाया जाता है बल्कि इसका सेवन भी लोग करते हैं. एलोवेरा की पत्ती से निकलने वाले गूदे से एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice) बनाया जाता है. इसे भारत ही नहीं बल्कि संसार के अनेक देशों में लोग मेडिसनल प्लांट की तरह उगाते हैं. और इसके तरह-तरह के फायदे उठाए जाते हैं. आज जानिए किस तरह सेहत के लिए एलोवेरा जूस फायदेमंद है और इसे किस समय पीना सबसे अच्छा रहता है. 

Weight Loss करने के लिए गेंहू की नहीं बल्कि इस आटे की रोटी होती है अच्छी, खाने पर घटने लगता है वजन


एलोवेरा जूस पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Aloe Vera Juice 


एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ मिनरल्स, एंजाइम्स और अमीनो एसिड्स भी पाए जाते हैं. साथ ही, मैगनीज, मैग्नीशियम, पौटेशिय, सोडियम और जिंक भी एलोवेरा में पाया जाता है. ये सभी पोषक तत्व इसे पाचन (Digestion) के लिए अच्छा बनाते हैं. एलोवेरा जूस पीने पर शरीर को निम्न फायदे मिलते हैं. 

  • यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में असरदार है. 
  • इसे पीने पर मुंह को भी कई तरह के फायदे मिलते हैं. डेंटल और ओरल कंडीशन बेहतर होती है. 
  • इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण छोटे-मोटे इंफेक्शंस के खतरे को दूर रखते हैं. 
  • डायबिटीज (Diabetes) के मरीज भी इसके फायदे उठा सकते हैं. इस जूस को ब्लड शुगर कंट्रोल करने में अच्छा माना जाता है. 
  • एलोवेरा जूस बैड कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) को भी कम करता है और दिल की सेहत के लिए अच्छा है. 
  • वजन घटाने में भी एलोवेरा जूस पीने पर मदद मिलती है. 

एलोवेरा जूस पीने का सही समय 


एलोवेरा जूस को खाली पेट पीने पर इसके अधिक फायदे देखे जाते हैं. खाली पेट (Empty Stomach) इस जूस को सुबह के समय पीना अच्छा है जिससे शरीर इस जूस से मिलने वाले पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से सोख सके. 

कैसे बनाएं एलोवेरा जूस 

एलोवेरा जूस को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती लेकर इसके गूदे को निकाल लें. अब इसे ब्लेंडर में डालकर पीस लें. इसे गिलास में निकालें और नींबू मिलाकर पिएं. आप चाहें तो इसमें हल्का काला नमक डाल सकते हैं.

चेहरा छूने पर लगता है जैसे जमी है गंदगी तो ये टिप्स आएंगे आपके काम, क्लीन दिखने लगेगी स्किन 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

करवा चौथ 2022: पीले रंग की साड़ी में रवीना टंडन ने एक साथ मनाया करवा चौथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महंगा फर्नीचर खाने लगे हैं दीमक, तो यहां जानिए किस तरह इन Termites से मिलेगा छुटकारा
एलोवेरा जूस को कब और किस तरह पीने पर शरीर को मिलता है फायदा और कैसे होती है सेहत बेहतर, जानें यहां
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Next Article
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com