विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

Bathroom Cleaning Tips: एसिड से नहीं इस चीज से चमकेगा बाथरूम, पीलेपन का नहीं रहेगा नामोनिशान

Easy ways to clean bathroom tiles with vinegar : बाथरूम को साफ रखने के टिप्स जिनके यूज के बाद बाथरूम में पीलेपन और बदबू का नामोंनिशान नहीं रहेगा. अच्छी बात ये है कि बाथरूम की सफाई के लिए ये बहुत ही आसान और सरल तरीका है. 

Bathroom Cleaning Tips: एसिड से नहीं इस चीज से चमकेगा बाथरूम, पीलेपन का नहीं रहेगा नामोनिशान
Tips to clean bathroom tiles with vinegar : बाथरूम टाइल्स को इस लिक्विड से करें साफ.

Bathroom Cleaning Tips: घर की साफ सफाई (Cleaning) में बाथरूम (Bathroom) को साफ रखना सबसे चैलेजिंग होता है. बाथरूम के फर्श, टाइल्स, वॉश बेसिन और पॉट को साफ और बदबू रहित रखने के लिए कई लोग एसिड का यूज करते हैं. यह सेहत और बॉथरूम दोनों के लिए अच्छा नहीं होता है. आइए जानते हैं बाथरूम को साफ रखने के टिप्स (Bathroom cleaning tips), जिनके यूज के बाद बाथरूम में पीलेपन और बदबू का नामोंनिशान नहीं रहेगा. अच्छी बात ये है कि बाथरूम की सफाई के लिए ये बहुत ही आसान और सरल तरीका है. 

बाथरूम को साफ रखने के उपाय (Bathroom cleaning tips)

रॉफ क्लीनर

एसिड की जगह पर बाथरूम क्लीनिंग के लिए बनाए गए रॉफ क्लीनर का यूज करना चाहिए. यह सेहत के लिए भी नुकसानदायक नहीं होता है. करीब 150 रुपए में मिलने वाले इस क्लीनर को ऑनलाइन भी खरदा जा सकता है. इसे पानी में मिलाकर पहले पूरे बाथरूम में स्प्रे करें और पंद्रह मिनट बाद कपड़े से पोंछ दें.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ बातों का ध्यान रखकर बाथरूम को हमेशा साफ रखा जा सकता है.

वाइपर

-बाथरूम से वाइपर रखना चाहिए और पानी को वाइप कर हमेशा बाथरूम को सूखा रखना जरूरी है. इससे बाथरूम साफ रहने के साथ साथ हानिकारक बैक्टेरिया से भी मुक्त रहता है.

विनेगर

नल व अन्य फिटिंग की सफाई के लिए वाइट विनेगर का यूज करना चाहिए. सप्ताह में एक बार वाइट विनेगर से फिटिंग की सफाई करने से वे दाग धब्बों से मुक्त रते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एग्जॉस्ट और फ्रेशनर का यूज

बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन और रूम फ्रेशनर का यूज करना जरूरी है. इसस बाथरूम का बदबू से मुक्त रखने में मदद मिलती है. बाथरूम यूज करते समय एग्जॉस्ट फैन चलाने से बाथरूम को फ्रेश रखने में मदद मिल सकती है.

बेकिंग सोडा

बाथरूम के फर्श को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाकर उसका यूज करना चाहिए. यह टाइल्स और सिंक की साफ सफज्ञई के काम आ सकती है.

नींबू और साबुन

नींबू के रस में क्लीनिंग एजेंट होते हैं. इनकी मदद से बाथरूम साबुन, शैंपू के दाग धब्बों को आसानी से साफ किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इन नैचुरल तरीकों से अपने रूखे बेजान पड़ गए होंठों को करिए पिंक, बहुत आसान सा है नुस्खा
Bathroom Cleaning Tips: एसिड से नहीं इस चीज से चमकेगा बाथरूम, पीलेपन का नहीं रहेगा नामोनिशान
सड़न से ना टूटने लगें दांत उससे पहले ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दें शुरू, ठीक हो जाएगी कैविटी 
Next Article
सड़न से ना टूटने लगें दांत उससे पहले ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दें शुरू, ठीक हो जाएगी कैविटी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com