Byline- Seema Thakur

महिला दिवस की शुभकामनाएं दीजिए सभी को इन संदेशों से

Image credit: Pexels

हर साल 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन आप भी सभी को इस दिन की शुभकामनाएं कुछ खास मैसेज भेजकर दे सकते हैं. 

Image credit: Pexels

अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है.
 महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Image credit: Pexels

नारी ही शक्ति है नर की,
 नारी ही शोभा है घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें.
 महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Image credit: Pexels

तिरे माथे पे ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन
 तू इस आंचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था. 
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Image credit: Pexels

जन्म देती है तुम्हे,
 तुम्हें हर बला से बचाती है,
जो तुम्हारी उम्र के लिए सजदे करती है,
 वो नारी कहलाती है.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Image credit: Pexels

तुम हंसती रहो तुम चहकती रहो,
तुम प्रेरणा बनकर चमकती रहो
तुम हक के लिए लड़ो समाज से
 एक बदलाव हो तुम्हारी आवाज़ से.

Image credit: Pexels

अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
 सुन ले दुनिया, हां मैं औरत हूं.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

कमजोर बालों को मजबूत बना देंगे घर पर बने ये हेयर मास्क

Click Here