विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

बालों को खुरदुरा और कमजोर बनाती हैं शैंपू से जुड़ी ये 5 गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये Hair Wash Mistakes 

Shampoo Mistakes: सही तरह से बालों को ना धोया जाए तो बाल रूखे, सूखे और खुरदुरे हो सकते हैं. ये गलतियां बालों के टूटने का कारण भी बन जाती हैं. 

बालों को खुरदुरा और कमजोर बनाती हैं शैंपू से जुड़ी ये 5 गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये Hair Wash Mistakes 
Hair Wash Mistakes: शैंपू करते समय इन गलतियों से बचना है जरूरी. 

Hair Care Mistakes: बालों की देखरेख में हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दिया जाता है. हेयर केयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा है बालों को शैंपू करना. लेकिन, शैंपू (Shampoo) करना जितना आसान लगता है उतनी ही गलतियां लोग तब करते हैं जब वे बालों को शैंपू कर रहे होते हैं. सही तरह से बाल शैंपू ना किए जाएं या कहें कि बाल सही तरह से ना धोएं जाएं तो बालों के रूखे होने से लेकर बालों के कमजोर होकर झड़ने तक की नौबत आ जाती है. इससे बाल रूखे और खुरदुरे भी हो सकते हैं और बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाता है. यहां जानिए ये कौनसी गलतियां (Shampoo Mistakes) हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए. 

घुटनों से लंबे करने हैं बाल तो इन 3 तरीकों से लगाना शुरू कर दीजिए मेथी के पीले दाने, होने लगेगी Hair Growth

बाल धोने से जुड़ी इन गलतियों से करना चाहिए परहेज | Hair Wash Mistakes To Avoid 

सही शैंपू का इस्तेमाल ना करना 

हमें लगता है कि शैंपू का काम बालों को साफ करना होता है इसीलिए किसी भी तरह के शैंपू इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. असल में आप किस तरह के शैंपू इस्तेमाल करती हैं इसका आपके बालों पर कही ज्यादा असर पड़ता है. अगर ड्राई बालों (Dry Hair) वाले शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो ऑयली बालों पर असल नहीं दिखेगा, वहीं ऑयली बालों वाले शैंपू को लगाने पर ड्राई बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं.

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, जड़ें हो जाएंगी मजबूत 

बहुत जल्दी-जल्दी शैंपू करना 

अगर आपके बाल पहले से ड्राई हैं और आप बहुत कम समय के अंतरात पर बालों को शैंपू करती हैं तो आपके स्कैल्प से नेचुरल ऑयल्स निकल सकते हैं. इससे बालों को नुकसान होता है और बालों के टेक्सचर पर भी फर्क पड़ता है. 

बिल्ड-अप जमने पर भी बाल ना धोना 

बाल कम अंतराल पर धोने के साथ ही बाल लंबे समय तक ना धोना भी बालों को नुकसान पहुंचाता है. बाल ना धोने और ड्राई शैंपू या अन्य हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते रहने से बालों पर बिल्ड-अप या कहें गदंगी जमने लगती है. इससे बाल चिपचिपे और ऑयली (Oily Hair) नजर आते हैं. 

गर्म पानी से बाल धोना 

सर्दियों का मौसम आते ही गर्म पानी से सिर धोना जरूरत बन जाता है. लेकिन, गर्म पानी से सिर धोने से बालों को नुकसान हो सकता है. इससे हेयर क्यूटिकल्स खुल जाते हैं और बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं. 

बालों के सिरों को रगड़ना 

सही तरह से बाल धोने के लिए जड़ों पर शैंपू लगाना जरूरी है बालों के सिरों पर नहीं. जब आप शैंपू करके बाल धोएंगी तो अपनेआप ही बालों के सिरों तक झाग वाला पानी पहुंचकर उन्हें साफ कर देगा. लेकिन बालों के किनारों को शैंपू से रगड़ने से बाल डैमेज (Hair Damage) हो सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com