विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

शादियों में जाने से पहले दिशा पटानी करती हैं ऐसा एक्सपेरिमेंट, खुद खोला राज

दिशा पाटनी को पारंपरिक भारतीय शादियों के लिए अच्छे से तैयार होना और लुक के साथ प्रयोग करना अच्छा लगता है.

शादियों में जाने से पहले दिशा पटानी करती हैं ऐसा एक्सपेरिमेंट, खुद खोला राज
बागी 2 की एक्ट्रेस दिशा पटानी ने शादी की बात बोली, कहा मुझे...
  • दिशा पाटनी शादी पर बोलीं
  • पारंपरिक भारतीय शादियां पसंद
  • थीम वेडिंग और भी पसंद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बागी-2 की एक्ट्रेस दिशा पटानी का कहना है कि उन्हें पारंपरिक भारतीय शादियों के लिए अच्छे से तैयार होना और लुक के साथ प्रयोग करना अच्छा लगता है. इस तरह के मौकों पर वह खुद मेकअप, एक्सेसरीज़ और हेयर कलर पर ज्यादा ध्यान देती हैं. 

लीजिए मिल गई जाह्नवी कपूर की हमशक्ल, दिखती हैं कुछ ऐसी...PHOTOS

फिल्म 'बागी-2' की एक्ट्रेस ने कहा, "भारतीय शादियों के लिए तैयार होना बहुत मजेदार होता है. इनमें न सिर्फ कार्यक्रमों की लंबी सूची होती है जिनमें शामिल होने का मौका मिलता है, बल्कि इन दिनों भव्य पारंपरिक विरासत वाले सेटअप से लेकर समुद्र किनारे वाले सेटअप जैसे विभिन्न थीम पर शादियां होती हैं. हमारे पास बहुत से विकल्प हैं." 

गर्लफ्रेंड के खातिर जान लुटाने को तैयार बॉयफ्रेंड, बीमारी के वक्त कह दी ये बात...

उन्होंने कहा, "इससे हमें अलग तरह से तैयार होने और अपने पूरे लुक के साथ प्रयोग करने का मौका भी मिलता है. बात जब एक लुक को गढ़ने की आती है तो मैं मेकअप, एक्सेसरी और हेयर कलर पर बहुत ध्यान देती हूं."  (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - NDTV से खास बातचीत: 'बागी' टाइगर श्रॉफ को यह करते देख थम गईं दिशा पटानी की सांसें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com