
प्रतीकात्मक तस्वीर
हम उन 5 लोगों के औसत हैं जिनके साथ दिन का सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं.
किसी को करीब से जानने का सबसे कारगर तरीका है उन लोगों के बारे में जानना जिनके साथ वो शख्स सबसे ज्यादा वक्त बिताता है. इसका ये मतलब नहीं कि आप उनसे शुरुआती मुलाकातों में ही उनके लव पार्टनर या ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल दाग दें. ऐसे सवालों के जवाब देने में सामने वाला असहज हो सकता है.
इसलिए शुरू-शुरू में उनसे उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के बारे में सवाल करें. फिर धीरे धीरे जब वो आपके साथ कंफर्टेबल हो जाएं, तो उनसे उनके लव इंट्रेस्ट के बारे में पूछ सकते हैं.
इन सवालों के जवाब सुनते वक्त सामने वाले के टोन और हाव-भाव को भी नोट करते रहें.
वो 'आखिरी' सवाल
फिर जब सारे जवाब मिलने के बाद आश्वस्त हो जाएं कि सामने वाले के साथ आप रिश्ता जोड़ सकते हैं, तब सामने वाले से आखिरी सवाल पूछें... 'मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं...'
रिलेशनशिप: आखिर क्या होता है 'फबिंग', कहीं ये आपको उनसे दूर तो नहीं कर रहा...
औरों को तो क्या, बेस्ट फ्रेंड को भी नहीं देनी चाहिए ये तीन सलाह
स्टाइलिश महिलाओं से कभी न रखें इन चीज़ों की उम्मीद...
किसी को करीब से जानने का सबसे कारगर तरीका है उन लोगों के बारे में जानना जिनके साथ वो शख्स सबसे ज्यादा वक्त बिताता है. इसका ये मतलब नहीं कि आप उनसे शुरुआती मुलाकातों में ही उनके लव पार्टनर या ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल दाग दें. ऐसे सवालों के जवाब देने में सामने वाला असहज हो सकता है.
इसलिए शुरू-शुरू में उनसे उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के बारे में सवाल करें. फिर धीरे धीरे जब वो आपके साथ कंफर्टेबल हो जाएं, तो उनसे उनके लव इंट्रेस्ट के बारे में पूछ सकते हैं.
इन सवालों के जवाब सुनते वक्त सामने वाले के टोन और हाव-भाव को भी नोट करते रहें.
- आपके परिवार में कितने सदस्य हैं?
- आप परिवार में सबसे बड़े, मंझले या छोटे हैं?
- आप अपने मां के करीब हैं या पिता के?
- आप अपने किस भाई या बहन के सबसे ज्यादा करीब हैं, किनसे आपका सबसे ज्यादा झगड़ा होता है?
- आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है?
- वो (फ्रेंड का नाम लें) आपका सबसे करीबी दोस्त क्यों है?
- क्या बचपन के दोस्तों से आप आज भी टच में हैं?
- आपके लिये सबसे ज्यादा क्या मायने रखती है- ईमानदारी या वफादारी
- क्या आपको किसी ने धोखा दिया है/ क्या आपने किसी का भरोसा तोड़ा है?
- क्या आप किसी को आसानी से माफ कर पाती हैं?
वो 'आखिरी' सवाल
फिर जब सारे जवाब मिलने के बाद आश्वस्त हो जाएं कि सामने वाले के साथ आप रिश्ता जोड़ सकते हैं, तब सामने वाले से आखिरी सवाल पूछें... 'मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं...'
रिलेशनशिप: आखिर क्या होता है 'फबिंग', कहीं ये आपको उनसे दूर तो नहीं कर रहा...
औरों को तो क्या, बेस्ट फ्रेंड को भी नहीं देनी चाहिए ये तीन सलाह
स्टाइलिश महिलाओं से कभी न रखें इन चीज़ों की उम्मीद...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं