
April Fools' Day 2025: हर साल 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. इस दिन दोस्तों के साथ मस्ती और मजा किया जाता है. मसखरी करने के इस दिन पर हार्मलेस यानी किसी को नुकसान पहुंचाए बिना किए गए प्रैंक्स किए जाते हैं. इससे हंसी-ठिठोली भी खूब होती है. इस दिन तो बड़े भी बच्चे बन जाते हैं. बचपन में पापा को कोई घर आकर कहता था कि दुकान पर तुम्हारे दोस्त का फोन आया है और पापा भागे-भागे जाते थे और दोस्त कहते थे 'अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया', तो सचमुच ठहाका मारकर हंसी निकला करती थी. अप्रैल फूल का दिन इसी बचपन की याद दिलाता है. बच्चे भी अप्रैल फूल डे मनाने से पीछे नहीं रहते थे और टॉफी के रैपर में आलू काटकर स्कूल ले जाया करते थे और दोस्तों को खिलाते थे. वहीं, सुबह उठते ही पापा के चेहरे पर कलाकारी करने से नहीं रुकते थे. अब जमाना बदल गया है तो प्रैंक्स (April Fools' Pranks) भी तो थोड़े बदलने ही चाहिए. यहां जानिए ऐसे 7 प्रैंक्स जो आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ कर सकते हैं. ये हार्मलेस प्रैंक्स हैं जो मस्ती और मजे के लिए किए जा सकते हैं.
अप्रैल फूल डे प्रैंक आइडियाज | April Fools' Day Pranks
कलरफुल टॉयलेटघर में आप अपने भाई-बहन या मम्मी पापा के वॉशरूम में जाकर टॉयलेट के पानी वाले पार्ट में फूड कलर डाल सकते हैं. घर वाले बार-बार फ्लश करते रह जाएंगे लेकिन टॉयलेट से रंग नहीं जाएगा.
क्रैक्ड फोन स्क्रीनमम्मी-पापा के साथ इस प्रैंक को करने का अपना ही अलग मजा है. मम्मी -पापा के फोन स्क्रीन के वॉलपेपर को लेकर उसपर क्रैक्ड स्क्रीन का वॉलपेपर लगा लें. अब फोन हाथ में लेकर उसे गिराने का नाटक करें. एक मिनट के लिए पैरेंट्स को लगेगा कि आपने फोन की स्क्रीन ही तोड़ दी है.
गूगली आइजबच्चों को हंसाने के लिए उनके हर एक सामान पर आप गूगली आइज (Google Eyes) लगा सकते हैं. दिनभर बच्चे हंसते रह जाएंगे और हर तरफ गूगली आइज ढूंढते रह जाएंगे.
2 चीजें छुपाना, 3 ढुंढवानाअपने रूममेट्स के साथ करने के लिए यह प्रैंक (Funny Pranks) एकदम परफेक्ट है. अपने रूममेट्स को कहें कि आपने घर में 3 चीजें छुपाई हैं और उन्हें इन चीजों को ढूंढकर निकालना है. अब प्रैंक यह है कि आपको सिर्फ 2 चीजें ही छुपानी है बस बतानी उन्हें 3 हैं. इससे रूममेट्स बेचारे दिनभर उस तीसरी चीज को ही ढूंढते रह जाएंगे.
भेजें कोई नकली ईमेलअपने टैक सैवी दोस्तों के साथ आप इस तरह का प्रैंक कर सकते हैं. उन्हें मेल भेजकर किसी बड़े स्टोर का नाम लिखें और कहें कि उन्हें आज फ्री में खाना मिलेगा. लेकिन, जब वे वहां जाएंगे तो हाथ लगेगा ठेंगा. आप चाहे तो उन्हें फेक इमेल भेजकर अपने पास इंटरव्यू वगैरह के लिए बुला सकते हैं.
फ्रिज में केकबच्चे जब स्कूल से घर आएं, भाई-बहन आएं, पति आएं या पापा आएं तो उन्हें कहें कि फ्रिज में केक रखा है ले लो. जब वो एक्साइटमेंट के साथ फ्रिज खोलेंगे तो देखेंगे कि एक प्लेट या डिब्बे पर लिखा है अप्रैल फूल बनाया बड़ा मजा आया.
कहें भेज दिया है स्क्रीनशॉटदोस्त या कुलीग आपस में खूब गॉसिप करते हैं. ऐसे में यह प्रैंक उनपर किया जा सकता है. दोस्त से कहें कि मैने गलती से हमारी चैट्स का स्क्रीनशॉट ऑफिशियल ग्रूप में भेज दिया है. आपके यह कहते ही सामने वाले के तोते उड़ जाएंगे और आपको मजा आ जाएगा सो अलग.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं