
April Fools' Day 2025: अप्रैल महीने के पहले दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है. दुनियाभर में मस्तीखोरी के लिए इस दिन को चुना गया है. इस दिन ना उम्र की कोई सीमा होती है और ना ही कच्ची-पक्की दोस्ती देखी जाती है, अनजानों से भी प्रैंक करके लोग अप्रैल फूल डे मनाते हैं. इस दिन को मनाने का इतिहास (April Fools' Day History) 16वीं शताब्दी तक जाता है जब काउंसिल ऑफ ट्रेंट ने 1563 में राष्ट्र को आने वाले 1582 में जुलिअन से जॉर्जियन कैलेंडर में तब्दील कर देने के लिए कहा था. ऐसे में सोचा जाने लगा कि नया साल कब मनाया जाएगा 1 मार्च या फिर 1 अप्रैल को. लोगों के बीच यह हास्य का मुद्दा बन गया और इस तरह 1 अप्रैल के दिन को मस्ती और मजाक के लिए चुन लिया गया. इस दिन आप चाहे अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक कर सकें या ना कर सकें लेकिन उन्हें मजेदार जोक्स (Funny Jokes) तो भेज ही सकते हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर लोग ठहाका मारकर हंसने लगेंगे.
Sunita Williams ने खुद को बताया आध्यात्मिक, अंतरिक्ष में भी लेकर गईं इन भगवान की मूर्ति
अप्रैल फूल डे पर भेजें ये मजेदार चुटकुले | April Fools' Day Jokes
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool

Happy April Fools' Day!
इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश...
Happy April Fools' Day!
गोलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मोलू- क्यों?
गोलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
Happy April Fools' Day!
राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापिस.
Happy April Fools' Day!
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु 'April Fool'बनाया
Happy April Fools' Day!
पति - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं
पत्नी - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.
Happy April Fools' Day!

इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
Happy April Fools' Day!
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया.

Happy April Fools' Day!
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए.
Happy April Fools' Day!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं