विज्ञापन

नहाने से पहले चेहरे पर लगाकर देख लीं ये 5 चीजें, तो पार्लर के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, स्किन दिखेगी बेदाग

Glowing Skin Home Remedies: अगर आप भी चेहरे पर निखार पाना चाहती हैं लेकिन पार्लर जाने का समय नहीं है तो यहां बताई चीजों को चेहरे पर लगा सकती हैं. ये घरेलू चीजें चेहरे को बेदाग बनाने में कमाल का असर दिखाती हैं. 

नहाने से पहले चेहरे पर लगाकर देख लीं ये 5 चीजें, तो पार्लर के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, स्किन दिखेगी बेदाग
Pre Shower Routine: रसोई की ही कुछ चीजें स्किन को बना देंगी ग्लोइंग. 

Skin Care Tips: एक समय हुआ करता था जब महिलाएं घर की ही चीजों को चेहरे पर लगाया करती थीं जिससे उनकी स्किन बेदाग और निखरती हुई दिखती थी. ना महंगे प्रोडक्ट्स लगाने पड़ते थे और ना ही पार्लर से जब-तब ट्रीटमेंट्स कराने होते थे. आजकल के समय में ज्यादातर महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पैसे तो खूब खर्च करती हैं लेकिन रिजल्ट अपने मन के अनुसार नहीं मिलते और जेब पर मार पड़ती है सो अलग. ऐसे में यहां जानिए घर की वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें आप फटाफट नहाने से पहले चेहरे पर लगा सकती हैं. ये चीजें सस्ती तो है हीं, साथ ही इन्हें लगाने के लिए आप अपने बिजी शेड्यूल से आराम से समय निकाल लेंगी. इन चीजों से स्किन पर बेदाग निखार (Glow) आता है, स्किन मुलायम बनती है, डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और चेहरा चमकदार दिखता है.

नारियल तेल में मिलाकर लगा ली यह चीज तो चमक जाएगी त्वचा, रातभर में खिल जाएगा चेहरा

ग्लोइंग स्किन के लिए क्या लगाएं चेहरे पर | What To Apply On Face For Glowing Skin 

दूध लगाकर देखें 

चेहरा निखारने के लिए नहाने से पहले दूध को चेहरे पर लगाया जा सकता है. दूध (Milk) एक अच्छे और नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और चेहरे पर चमक आती है सो अलग. दूध को सादा ही रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट मलने के बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. 

बेसन और दही

फटाफट बन जाने वाले इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब (Scrub) किया जा सकता है या फिर इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं. एक चम्मच बेसन में एक चम्मच ही दही लेकर मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलने के बाद धोकर हटा लें. आपके पास समय हो तो इसे 10 मिनट लगाकर रखने के बाद भी धोया जा सकता है. 

टमाटर लगाकर देखें 

स्किन पर धूप से हुई टैनिंग (Tanning) को कम करने में टमाटर का रस या पिसा हुआ टमाटर बेहद अच्छा असर दिखाता है. समय कम हो तो टमाटर का एक छोटा टुकड़ा काटकर इसे चेहरे पर मल सकते हैं. इससे स्किन तो निखरती ही है, साथ ही चेहरा चमकदार नजर आता है सो अलग. टमाटर को सादा लगाने के साथ ही इसमें शहद मिलाकर भी चेहरे पर मल सकते हैं. 

खीरा दिखाएगा असर 

चेहरे को हाइड्रेशन देने और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए चेहरे पर खीरे का रस मल सकते हैं. खीरे के रस (Cucumber Juice) को स्किन पर लगाकर कुछ देर रखें और इसके बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन चाहे ड्राई हो या फिर ऑयली, खीरे का अच्छा असर दिखता है. 

दही और ओट्स 

इस आसानी से बन जाने वाले स्क्रब को चेहरे पर मल सकते हैं. एक चम्मच ओट्स को अच्छे से पीस लें. इसमें पेस्ट बनाने जितना दही डालें और मिक्स कर लें. इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और फिर धोकर हटाएं. चेहरा निखर जाता है और चमकदार नजर आता है. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब को नहाने से पहले चेहरे पर लगा लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: