
Sharmila Tagore: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) अपने दौर की सबसे मशहूर और सफल अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थीं. इसके बाद भी उन्होंने अपने करियर को नहीं छोड़ा था. उस समय का यह एक साहसिक कदम माना गया हैं. उस दौर में शादी और बच्चों के बाद ज्यादातर अभिनेत्रियां पर्दे से दूरी बना लेती थीं. लेकिन शर्मिला ने परिवार और काम के बीच संतुलन बहुत अच्छे से निभाया. इस संतुलन को बनाए रखने के लिए उनके पास एक खास मंत्र था. जिसे उन्होंने अपनी बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को भी सौंपा हैं. (Sharmila Tagore advice)

मां की सलाह | Mothers Advice
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया (The Hollywood Reporter India) से बातचीत के दौरान सोहा अली खान ने उस खास सलाह को याद किया जो उन्हें शादी के वक्त उनकी मां ने दी थी. सोहा अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की पत्नी हैं. सोहा ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि एक स्त्री को पुरुष के इगो का ध्यान रखना चाहिए, और एक पुरुष को स्त्री की भावनाओं का. अगर आप ये कर पाएं, तो आपका रिश्ता लंबा समय तक मजबूत बना रहेगा. सोहा मानती हैं कि भले ही आज के दौर में लोग यह कहें कि 'आदमियों की भी भावनाएं होती हैं और औरतों का भी अहम होता है' लेकिन उनकी मां की ये सीख आज भी उनके काम आती है.
'लंबे रिश्ते निभाना सबसे बड़ी चुनौती होती है. और उसके लिए सिर्फ पार्टनरशिप नहीं, दोस्ती भी जरूरी होती है. अगर आप हर बात सिर्फ अपने पार्टनर से ही शेयर करें, तो रिश्ते पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ सकता है'

दोस्त को सलाह | Advice To Friend
इस बातचीत में अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी मौजूद थीं. जिन्होंने बताया कि शादी के वक्त सोहा ने उन्हें भी यही सलाह दी थीं. जिसपर नेहा ने कहा की 'सोहा ने मुझसे कहा था कि मर्दों का अहम बहुत नाजुक होता है, इसलिए सोच-समझकर बोलना चाहिए. एक छोटी सी चूक से सब कुछ बिगड़ सकती हैं. मैंने धीरे-धीरे यह सीखा है कि किन बातों को लेकर लड़ाई करनी चाहिए और किन पर चुप रह जाना चाहिए. पति-पत्नी के रिश्ते में दोस्ती बचाए रखना सबसे जरूरी है'.
रिश्तों को निभाना | Maintaining Relationships
इससे साफ पता चलता है कि शर्मिला टैगोर ने न सिर्फ अपने करियर को बल्कि अपनी निजी जिंदगी को भी बखूबी निभाया हैं. उन्होंने अपनी बेटी को जो सीख दी, वह आज भी नई पीढ़ी की लोगों के लिए एक सीख के समान हैं.
प्रस्तुति: इशिका शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं