विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

इसे लगाने से बरसों पुराने पिंपल के दाग 15 दिन के भीतर हो जाएंगे गायब

home remedy for pimple : पहला और बुनियादी कदम इनको ठीक करने के लिए सही सामग्री चुनना है. यह मुश्किल नहीं है क्योंकि ज्यादातर सामग्री आपको घर के किचन में आसानी से मिल जाएगी.

इसे लगाने से बरसों पुराने पिंपल के दाग  15 दिन के भीतर हो जाएंगे गायब
 हल्दी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार लाने कम करते हैं. 

Spotless skin : अगर आपकी त्वचा मुंहासों वाली है, तो त्वचा डल दिखने लगती है. यदि समय पर इनपर ध्यान नहीं दिया जाता है तो ये चेहरे पर जिद्दी (Pimples on face) दाग छोड़ जाते हैं. अच्छी बात यह है कि आसान घरेलू उपायों से आपके कील-मुंहासों का इलाज संभव है. पहला और बुनियादी कदम इनको ठीक करने के लिए सही सामग्री चुनना है. यह मुश्किल नहीं है क्योंकि ज्यादातर सामग्री आपको घर के किचन में आसानी से मिल जाएगी.

पिंपल के दाग के लिए होम रेमेडी

आपको एक चुटकी हल्दी में एक चम्मच कच्चा दूध मिलाना है. फिर इसमें एक जायफल लेकर घिसना है जब इस मिश्रण में क्रीमी टेक्सचर आने लग जाए तो पेस्ट को एक चम्मच पर रख लीजिए. फिर आप इसे फेस पैक की तरह पूरे चेहरे पर लगा लीजिए. अब आप इसको 15 से 20 मिनट लगाकर रखिए. इसके बाद जब सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को धो लीजिए. आप इस नुस्खे को एक दिन छोड़कर 15 दिन तक अप्लाई करेंगी तो एक महीने के भीतर ही मुंहासे के दाग हल्के पड़ने लग जाएंगे तो. 

बूढ़ी-कमजोर हड्डियों में जान फूंक देंगे इस चीज से बने लड्डू, नहीं पड़ेगी ताकत वाले टॉनिक की जरूरत

n5ii0t6

Photo Credit: iStock

हल्दी के पोषक तत्व -  हल्दी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार लाने कम करते हैं. 

dfrqffb

दूध के पोषक तत्व - इसमें विटामिन ए (A), डी (D), बी6 (B6), बी 12 (B12), बायोटिन, कैल्शियम, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. कच्चा दूध स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने काम बखूबी करता है. 

vifg6hr

जायफल के पोषक तत्व - जायफल में मैग्‍नीशियम, मैंगनीज और कॉपर के अलावा विटामिन बी1 और बी6 होता है जो त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके चेहरे पर अप्लाई करके गहरे दाग-धब्‍बे, पिगमेंटेशन, सनबर्न जैसी समस्‍याओं को दूर किया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com