
Grey Hair Remedy: हर किसी की चाहत होती है कि उनके बाल खूब लंबे, घने और काले रहें. हालांकि, आजकल की लाइफस्टाइल इस ख्वाहिश के बीच रोड़ा बन जाती है. एक तो दिनभर के काम का स्ट्रेस, उसपर से बालों में लगने वाले केमिकल और धूल-मिट्टी के चलते लोग कम उम्र में ही हेयर फॉल और खासकर सफेद बालों की समस्या से परेशान रहने लगे हैं. अब, कम उम्र में ही सफेद होते बाल देखकर टेंशन होना तो लाजमी ही है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आचार्य बालकृष्ण का एक आसान नुस्खा आजमाकर देख सकते हैं.
सफेद बालों को काला कर देगा ये नुस्खा (Acharya Balkrishna Tips For Grey Hair)
पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के जरिए कई असरदार नुस्खे शेयर करते रहते हैं. सफेद बालों को नेचुरली काला करने के लिए उन्होंने एक ऐसा ही नुस्खा बताया है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, इसके लिए आप घृतकुमारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. घृतकुमारी का उपयोग बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में असरदार होता है. वहीं, घृतकुमारी को आम भाषा में एलोवेरा कहा जाता है.
तुलसी के पत्ते को चबाकर क्यों नहीं खाना चाहिए? जवाब जानकर दोबारा नहीं करेंगे गलती
कैसे करें इस्तेमाल? (How to use Aloe Vera for White hair?)- आचार्य बालकृष्ण बताते हैं, सफेद बालों को अगर काला करना है, तो एलोवेरा को रेगुलर बेसिस पर बालों में लगाते रहना फायदेमंद होता है.
- एलोवेरा के जेल को दही या फिर मुल्तानी मिट्टी में मिला लें. इससे थोड़ी पतली कंसिस्टेंसी वाला लेप तैयार करें और बालों में मसाज करते हुए लगाएं.
- आपको तैयार लेप को जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह लगाना है.
- लेप को 30 मिनट लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें.
इसके अलावा आचार्य बालकृष्ण एलोवेरा को खाने की भी सलाह देते हैं. उनके मुताबिक, इसके सेवन का सबसे सही समय सुबह का होता है. रोज सुबह 15 से 50 ग्राम एलोवेरा का सेवन करें. इससे आपको बालों से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा मिलेगा, साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
घृतकुमारी के फायदे (Benefits Of Eating Or Applying Aloe Vera)
- आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, एलोवेरा के जेल को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स कम होते हैं, सनबर्न से राहत मिलती है, साथ ही स्किन ग्लोइंग भी नजर आती है.
- खूबसूरती निखारने वाला ये जेल अर्थराइटिस के दर्द से भी राहत दिला सकता है. इसके लिए एलोवेरा जेल को घुटनों पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. ऐसा करने से आपको आर्थराइटिस की वजह से होने वाले दर्द में राहत मिल सकती है.
- इन सब से अलग कई बार किचन में काम करते हुए हाथ जल जाते हैं या फिर हाथों में कोई कट लग जाता है. इस स्थिति में भी हाथों की मसाज एलोवेरा से कीजिए, आपको जलन से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही इसे लगाने से फफोला या छाले होने की संभावना भी कम होती है, साथ ही जलने का निशान भी नहीं पड़ता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं