विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

पेट में होने लगे मरोड़ और उठने लगे दर्द तो करके देखें इन चीजों का सेवन, मिलने लगता है आराम 

Abdominal Cramps Home Remedies: पेट में कभी भी और कहीं भी दर्द उठ सकता है. ऐसे में वक्त-बेवक्त हो रही दिक्कत को दूर करने में कुछ घरेलू नुस्खे बेहद काम आते हैं. 

पेट में होने लगे मरोड़ और उठने लगे दर्द तो करके देखें इन चीजों का सेवन, मिलने लगता है आराम 
Stomach Ache Home Remedies: इस तरह मिलेगी पेट के दर्द से निजात. 

Stomach Ache: पेट में कई कारणों से मरोड़ उठ सकती है. कभी-कभी पेट में आधी रात को भी दर्द होने लगता और समझना मुश्किल हो जाता है कि ऐसे में क्या किया जाए. पेट में गैस, पेट फूलना (Bloating) और दस्त के कारण भी यह दर्द होता है. घर की रसोई में कई तरह की चीजें हैं जो पेट की इस तकलीफ को दूर करने में सहायक हैं. आइए जानें ये फूड कौनसे हैं और पेट के दर्द  व मरोड़ (Abdominal Cramps) को दूर करने के लिए किस तरह इनका सेवन किया जाए. 

Cholesterol Control: करना चाहते हैं गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम, तो डाइट में कर लें ये 5 चीजें शामिल


पेट की मरोड़ दूर करने के घरेलू उपाय | Abdominal Cramps Home Remedies 

अदरक 

आयुर्वेद में अदरक (Ginger) को उसके गुणों के चलते औषधि कहा जाता है. यह पेट की समस्याओं का एक प्राकृतिक नुस्खा है जो तकलीफ दूर करने में असरदार है. इसके सेवन के लिए अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबालें और इस पानी को चाय की तरह पिएं. इसके अलावा अदरक को कच्चा भी खाया जा सकता है. 

मेथी के दाने 


छोटे-छोटे पीले मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) सिर्फ सब्जी में तड़का लगाने के ही काम नहीं आते बल्कि पेट की समस्याओं में रामबाण इलाज की तरह काम करते हैं. पेट में मरोड़ होने लगे तो कुछ दानों को लें और भिगोकर इसके पानी को पी लें. इसके अलावा मेथी दाने का पाउडर पानी के साथ खाने पर भी आराम मिल सकता है. 

हींग 

पेट में उठ रही मरोड़ और दर्द के लिए हींग भी खाई जा सकती है. चुटकीभर हींग हथेली पर रखें और पानी के साथ गटक लें. यह कैल्शियम, कॉम्लेक्स कार्ब्स और फॉस्फोरस आदि से भरपूर होती है गुनगुने पानी के साथ सेवन करने पर पेट को आराम देती है. 

दही 

पेट में बैक्टीरिया इंबेलेंस होने पर भी दर्द (Stomach Pain) हो सकता है. वहीं, पेट फूलने और पेट में गैस (Stomach Gas) बनने पर भी दही खाई जा सकती है. इतना ही नहीं दस्त लगने पर भी दही का सेवन अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अपना असर तेजी से दिखाते हैं. 
 

Skin Care: चेहरे पर इन 5 चीजों को लगाने की नहीं करनी चाहिए भूल, त्वचा हो सकती है खराब 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर कपूर ने एसएस राजामौली और को- स्टार्स के साथ दिया पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com