विज्ञापन

एक्‍ट्रेस रेखा, सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन जैसी द‍िखेंगी खूबसूरत, जब वॉर्डरोब में होंगी ये 8 बनारसी साड़‍ियां

Banarasi Sarees showcased by Bollywood Divas: अक्सर वेस्टर्न लिबास में नजर आने वाली बॉलीवुड ब्यूटीज भी बनारसी साड़ी में लिपटी नजर आती हैं. ये साड़ी उनके लुक्स में भी चार चांद लगा देती है. चलिए देखते हैं दीवाज के ऐसे ही कुछ दिलकश लुक्स.

एक्‍ट्रेस रेखा, सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन जैसी द‍िखेंगी खूबसूरत, जब वॉर्डरोब में होंगी ये 8 बनारसी साड़‍ियां
बनारसी साड़ियों पर फिदा हैं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें उनके 8 स्टनिंग लुक्स जो देसी एलीगेंस को बना देते हैं ट्रेंड

Banarasi Sarees showcased by Bollywood Divas: खूबसूरत भारतीय परिधान साड़ी का ग्लैमर अब देश से लेकर विदेशों तक पहुंच चुका है. हाल ही में हैदराबाद में हुए मिस वर्ल्ड में दुनिया भर से आई सुंदरियों ने साड़ी में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. भारत में तरह तरह की साड़ियां पहनी जाती हैं लेकिन उनमें बनारसी साड़ियों (Banarasi Sarees design) का अलग ही स्थान है. अपनी बुनाई, शाही आकर्षण और शानदार रेशम के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध बनारसी साड़ियां कला का क्लासिक नूमना होती हैं. शादियों में और त्यौहारों के मौकों पर पहनी जाने वाली ये साड़ियां अब बॉलीवुड दिवाज (Bollywood Divas) के वॉडरोब से लेकर रेड कार्पेट तक पर अपनी जगह बना चुकी हैं. आइए देखते हैं बॉडीवुड दिवाज की 8 बेस्ट बनारसी साड़ी लुक (Banarasi Sarees showcased by Bollywood Divas).

ह‍िना खान ने शादी में पहनीं मनीष मल्होत्रा की ड‍िजाइनर सफेद साड़ी, वहीं रॉकी का रॉयल लुक था बेहद क्‍लासी

बनारसी साड़ियों में बॉलीवुड डीवाज के आठ बेहतरीन लुक्स (8 Most beautiful Banarasi Sarees showcased by Bollywood Divas)

रेड बनारसी साड़ी में दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आने के लिए सब्यसाची की डिज़ाइन की गई शानदार लाल रंग और सुनहरे बॉर्डर की बनारसी साड़ी को चुना था. उस लाल साड़ी में दीपिका शालीनता और परंपरा के साथ साथ शादी के बाद का ग्लो भी दिखाने में कामयाब रही थीं.  

क्लासिक टेंपल बॉर्डर वाली विद्या बालन की साड़ियां

विद्या बालन साड़ियों के प्रति अपने प्रेम के लिए जानी जाती हैं. हर तरह की साड़ियां पहनने वाली विद्या बनारसी साड़ियों को अपना सिग्नेचर स्टाइल बना चुकी है. वे अक्सर मैरून और गोल्डन टैम्पल बार्डर वाली बनारसी साड़ियां, लंबी आस्तीन वाले ब्लाउज़ को गजरे के साथ पहने नजर आती है और हर बार पारंपरिक फैशन के नए प्रतिमान गढ़ने में कामयाब रहती हैं.

रेखा का बनारसी साड़ियां पहनने का अंदाज

जब भी हम बनारसी साड़ी के बारे में सोचते हैं सदाबहार रेखा जी हमारे सामने आ जाती हैं. रेखा को अक्सर कार्यक्रमों में खूबसूरत बनारसी साड़ियों में देखा जाता है. सोने के गहनों और बोल्ड मेकअप वह भारी ज़री वाली कांजीवरम-शैली के बनारसी में हर बार हमें नया रूप दिखा जाती हैं.

आलिया भट्ट का पाउडर पिंक बनारसी लुक

आलिया भारतीय परिधानों, खासकर साड़ियों में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. साड़ियों में उनकी च्वाइस भी गजब की हैं. इस सॉफ्ट पिंक बनारसी सिल्क साड़ी में आलिया ने कमाल की नजर आ रही हैं. उन्होंने स्लीक हेयर और स्टेटमेंट झुमकों के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा है.

अनुष्का शर्मा लाइम ग्रीन बनारसी साड़ी

अनुष्का के इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिस्ट दाद की हकदार हैं. नाजुक ज़री के साथ चमकीले बनारसी में लिपटी अनुष्का का लुक पारंपरिक के साथ साथ यंग भी नजर आ रहा है.

सोनाक्षी की चांद बूटा साड़ी

सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग रिसेप्शन लुक कभी पुरानी नहीं पड़ने वाली परंपरा का शानदार नमूना पेश करने वाला था. शानदार लाल बनारसी सिल्क साड़ी में सभी का ध्यान खींच लिया था.

ऐश्वर्या राय की रिच मैरून बनारसी

अपनी शालीनता के लिए जानी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन की यह गहरे मैरून रंग बनारसी की बनारसी साड़ी उनकी शान को कई गुणा बढ़ा दिया. भारी झुमकों और अपने सिग्नेचर मिडिल-पार्टेड हेयर स्टाइल में ऐश्वर्या का लुक हमेशा की तरह शानदार है.

जान्हवी कपूर का मॉर्डन ट्विस्ट

जान्हवी ने बनारसी साड़ी को मॉर्डन लुक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर अनोखा ट्विस्ट देने में कामयाब रही हैं. नई पीढ़ी की दीवाज़ अपने फैंस को इसी तरह प्रेरित करती हैं और बताती हैं कि उनकी मां की साड़ी पहनने के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.

                                                                                    प्रस्तुति: रोहित कुमार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com