विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

 Dry lips गुलाब जैसे सुर्ख लाल हो जाएंगे, बस इस तेल को लिप बाम की तरह लगाइए होंठों पर रोजाना 

Pink lips remedy : हम आपको 7 घरेलू तरीके बताने वाले हैं जो आपके होंठ को गुलाब की तरह सुर्ख लाल करेंगे. 

 Dry lips गुलाब जैसे सुर्ख लाल हो जाएंगे, बस इस तेल को लिप बाम की तरह लगाइए होंठों पर रोजाना 
जाड़े में चुकंदर खाने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दोनों ही होंगे.

Home remedy for dry lips : वैसे तो साल के किसी भी समय फटे होंठों की समस्या हो सकती है, लेकिन ठंड के मौसम में ड्राई लिप्स की परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है. इसका कारण सर्दी में चलने वाली शुष्क हवाएं जो लिप्स को रूखा बनाती हैं. ऐसे में लोग कई तरह के लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं होंठों को नमी देने के लिए.जबकि आप होम रेमेडी से भी अपने होंठों को मॉइश्चराइज कर सकती हैं. हम आपको यहां 7 घरेलू तरीके बताने वाले हैं, जो आपके होंठ को गुलाब की तरह सुर्ख लाल करेंगे. 

होंठों को कैसे करें मॉइश्चराइज़ -  How to moisturize lips

सबसे पहले आप होंठों को एक्सफोलिएट करें. इसके लिए आप 1 छोटी चम्मच चीनी या सी साल्ट और शहद एक कटोरी में मिक्स करिए. फिर आप इसे होंठों पर अप्लाई कर लीजिए. अब आप अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन में होंठों को मसाज दीजिए. फिर आप सूती मुलायम कपड़े से लिप्स को साफ कर लीजिए. 

इसके बाद आप होंठों पर नारियल तेल अप्लाई कर लीजिए. आपको बता दें कि नारियल तेल आपकी चॉप्ड लिप्स को मुलायम करने में बहुत मददगार साबित होता है. नारियल तेल के सूजन और जीवाणुरोधी गुण आपके होंठों को रूखा बनने से रोकते हैं. 

केवल शहद के इस्तेमाल से भी आप अपने होंठ को कोमल और चमकदार रख सकती हैं. आप हर रोज अपने लिप्स पर शहद 15 मिनट लगाकर रखें इसके बाद गरम पानी से साफ कर लीजिए. इससे जल्द ही होंठ खिले-खिले लगने लगेंगे.

यह तरीका भी अपनाएं

चुकंदर (Chukandar for chapped lips)

 जाड़े में चुकंदर खाने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दोनों ही होंगे. आपको बस चुकंदर का एक टुकड़ा फ्रिज में 15 से 20 मिनट के लिए स्टोर करके रखना है, फिर इसे होंठो पर लगा लेना है. इससे नैचुरल गुलाबी होंगे होंठ.

स्ट्राबेरी (Strawberry for chapped lips)

घर पर आप स्ट्रॉबेरी से भी लिप बाम तैयार कर सकती हैं, बस आपको स्ट्रॉबेरी को क्रश करके पेस्ट तैयार करना है और उसमें नारियल तेल मिला देना है. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

पुदीना (Pudina for chapped lips)

आपको पुदीने की पत्तियों को पीसकर बादाम तेल मिलाकर फ्रिज में स्टोर कर देना है. उसके बाद जब मर्जी हो लगा लीजिए.

मशरूम (Mushroom for dry lips)

मशरूम को किसकर उसमें घी मिलाकर फ्रिज में स्टोर कर दीजिए फिर होंठों पर लगा लीजिए. आपके होंठ इससे गुलाबी और मॉइश्चराइज होंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com