Online Classes Tips for Parents: सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ-साथ दिन पर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसके चलते दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में प्रदूषण और कोहरे के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस अनिवार्य कर दी गई हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए और वे सुरक्षित भी रहें. अब ऑनलाइन क्लास में टीचर के साथ-साथ पेरेंट्स पर भी बहुत जिम्मेदारी होती हैं. अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं और उनकी ऑनलाइन क्लास चल रही हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप ऑनलाइन पढ़ाई को आसान और स्मार्ट बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सर्दियों के छोटे बच्चों की स्किन का कैसे ख्याल रखें? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए क्या करें और क्या न करें
1. अच्छी जगह चुनें
बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए शांत और आरामदायक वातावरण तैयार करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. पढ़ाई के दौरान अगर शोरगुल होता है तो बच्चा पढ़ाई से भटक सकता है. ऐसे में पेंरेंट्स बच्चों को ऑनलाइन स्टडी के लिए ऐसी जगह दें जहां किसी भी प्रकार की डिस्टर्बेंस न हो. साथ ही बच्चे के लिए अच्छी लाइट और चेयर का भी इंतजाम जरूर करें. इससे उनकी आंखों और पॉस्चर पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
2. ध्यान भटकाने वाली एप्स को हटाएंअगर बच्चा मोबाइल में अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है तो पेंरेंट्स उसमें से सभी तरह की ध्यान भटकाने वाली एप्स जैसे गेम्स या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हटा दें. इससे बच्चा पूरी तरह से पढ़ाई पर ही फोकस कर सकेगा. इसके अलावा आप नोटिफिकेशन को भी ऑफ कर सकते हैं.
3. टेक्निकल प्रॉब्लम का रखें ध्यानकई बार घर में इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी ज्यादा खराब हो जाती है जिससे बच्चों की ऑनलाइन क्लास में रुकावट आ सकती है. ऐसे में अगर ये दिक्कत काफी ज्यादा आए तो समय रहते टेक्निशियन से संपर्क कर समस्या का समाधान करवा लें.
4. बच्चों से बात करेंऑनलाइन क्लासेस में कई बार कुछ चीजें बच्चों को समझ नहीं आ पाती हैं और वे खुलकर पूछ भी नहीं पाते हैं. इसके लिए आप बच्चों से रोजाना बात करें और अगर उन्हें कोई समस्या है तो उसका हल जरूर बताएं. साथ ही पेरेंट्स बच्चों की परफॉर्मेंस को लेकर टीचर से भी लगातार संपर्क बनाकर रखें.
5. खेलना है जरूरीऑनलाइन क्लासेस की वजह से बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी काफी कम हो जाती हैं जिससे उनकी ऊर्जा और स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. ऐसे में बच्चों को एक्टिव रखने के लिए उन्हें खेलने-कूदने का पर्याप्त समय दें. इससे न केवल वे फ्रेश महसूस करेंगे बल्कि दिमाग भी एक्टिव रहेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं