
Parenting tips: एक बेहतर और सफल इंसान (Parenting) बनने में माता पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है. बच्चे की पर्सनैलिटी, माता पिता के बिहेवियर और आसपास के परवरिश से बनता बिगड़ता है. बच्चे, अपने माता पिता के सिखाए बातों से ही नहीं, उनका आपस में बर्ताव, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनका संबंध, घर का माहौल (Home Environment) और उनकी सोच से भी काफी कुछ सीखते हैं. ऐसे में अच्छी पैरेंटिंग (Perfect Parenting) के लिए इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. कई बार लोग खुद के पैरेंटिंग स्टाइल को लेकर डाउट में रहते हैं कि वे अच्छी परवरिश दे रहे हैं या नहीं. यहां हम बता रहे हैं कि एक बेहतरीन पैरेंट्स के क्या लक्षण हैं.
दिल की बीमारी से बचाता है कीवी, जानिए कितना और कब खाने से होगा सबसे ज्यादा फायदाबेहतरीन पैरेंट्स में होते हैं ये लक्षण (The best parents have these Habits)
अच्छा श्रोता होना
अगर आपका बच्चा आपको हर बात बताता है और आप उसकी पूरी बात शांति से सुनते हैं तो यह एक अच्छे पेरेंट होने का लक्षण है. जब आप उनकी हर भावनाओं को संजीदगी से सुनते हैं तो वे खुद को सेफ मेहसूस करते हैं और किसी भी तरह की बात छुपाते नहीं.

गले लगाना
जब आप बच्चे को गले लगाते हैं तो उनके शरीर में ऑक्सीटॉसिन नाम का गुड हार्मोन रिलीज होता है जिससे वो हर वक्त खुश और पॉजिटिव रह पाते हैं. अगर आप अपने बच्चों को हर मौके पर प्यार करते हैं और गले लगाते हैं तो ये अच्छी पैरेंटिंग की निशानी है.
क्रिएटिव होना
अगर आप बच्चों को क्रिएटिव तरीके से हर बात के लिए मना लेते हैं तो यह भी एक बेहतरीन पैरेंटिंग की निशानी है. मसलन, दूध नहीं पीता तो बनाना शेक पिला दिया, दाल नहीं पसंद तो पराठे बना दिए.
हंसी मजाक करना
अगर आप बच्चों को कुछ सिखाते हुए ह्यूमर का इस्तेमाल करते हैं और हंसा हंसाकर गलतियों को सुधार देते हैं या उन्हें गलत काम करने से मना कर देते हैं तो यह भी एक बेहतरीन परेंटिंग स्टाइल माना जाता है.

बेहतरीन शेफ होना
अगर आप पोषण और स्वाद का ध्यान रखते हुए बच्चों को खिला लेते हैं और बच्चों को हरी सब्जियां, फल या किसी भी तरह को हेल्दी डाइट लेने में परेशानी नहीं आती तो यह भी अच्छी पैरेंटिंग का एक लक्षण है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं