विज्ञापन

बच्चा हर बात पर पलटकर देता है उल्टा जवाब, तो इन 5 Parenting Tips सें हैंडल करें सिचुएशन 

Parenting Advice: अगर आपका बच्चा भी जरूरत से ज्यादा बहस करता है या हर बात पर पलटकर जवाब देता है तो यहां जानिए कैसे उसकी यह आदत छुड़वाई जा सकती है और जब बच्चा बहस करता है तो उस सिचुएशन में पैरेंट्स को क्या करना चाहिए. 

बच्चा हर बात पर पलटकर देता है उल्टा जवाब, तो इन 5 Parenting Tips सें हैंडल करें सिचुएशन 
What To Do If Child Argues A Lot: जानिए कैसे दूर होगे बच्चे की बहस करने की आदत. 

Parenting Tips: पैरेंट्स चाहते हैं कि बच्चे को ऐसी परवरिश दें कि उसकी गिनती अच्छे और समझदार बच्चों में होने लगे. इसके लिए पैरेंट्स हर कोशिश करते हैं. कभी बच्चे को डांटते हैं तो कभी उसकी गलती पर उसे टोक देते हैं. लेकिन, मुश्किल तब आने लगती है जब बच्चा पलटकर जवाब देने लगता है. बच्चे की इस जवाब देने की आदत को उसे मार-पीटकर या उसपर चिल्लाकर नहीं छुड़वाया जा सकता है और पैरेंट्स (Parents) यह बात अच्छी तरह से समझते हैं. लेकिन, बच्चे की इस आदत को कैसे छुड़वाया जाए और बहसबाजी (Argument) वाली इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करें यह समझने में पैरेंट्स को दिक्कत होती है. ऐसे में यहां दिए कुछ पैरेंटिंग टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. यहां जानिए अगर बच्चा पलटकर जवाब देने लगे तो ऐसे में क्या किया जा सकता है. 

Esha Deol ने बताया मां Hema Malini हाथ-पैरों से टैनिंग हटाने के लिए लगाती थीं ये 2 चीजें, निखर जाती थी स्किन 

बच्चा अगर पलटकर जवाब देने लगे तो क्या करें | What To Do If Child Starts Arguing 

बच्चा क्यों बहस कर रहा है 

यह बेहद जरूरी है कि पैरेंट्स समझने की कोशिश करें कि बच्चा क्यों बहस कर रहा है या पलटकर जवाब क्यों दे रहा है. कई बार बच्चा लॉजिकल बात ही कह रहा होता है. ऐसे में यह पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चे की जवाब देने की आदत को कैसे उसके गुण में बदला जा सकता है. हो सकता है कि बच्चा बस स्पष्ट रूप से अपनी बात कहने की कोशिश कर रहा हो. 

बहस को ना खीचें 

कई बार पैरेंट्स बच्चे के जवाब देने को अपने अहं (Ego) पर ले लेते हैं. बहुत छोटे बच्चे तो अहं जैसी चीजें जानते ही नहीं हैं. वहीं, अगर बच्चा लड़ने की कोशिश में बहस कर रहा है और जवाब दे रहा है तो पैरेंट्स को बात बढ़ाकर उसे एंटरटेन नहीं करना चाहिए. 

गुस्से से ना करें बात 

गुस्सा करके बच्चों के साथ आप किसी सिचुएशन को संभाल नहीं सकते हैं. माता-पिता का गुस्सा करना बच्चे के लिए हरी झंडी की तरह काम करता है कि वह भी अब गुस्सा करके अपनी बात मनवा लेगा. वहीं, छोटे बच्चे माता-पिता को गुस्सा करते देख खुद भी गुस्सैल बनने लगते हैं. 

बुरे बिहेवियर का लेबल ना दें 

बच्चा अगर माता-पिता की कोई बात काट रहा है तो उसकी इस आदत को बुरे बिहेवियर (Bad Behavior) का लेबल ना दें. कई बार यह बच्चे की जिज्ञासा और जानने की इच्छा होती है जिस चलते वह पलटकर सवाल-जवाब करने लगता है. 

अपनी गलती स्वीकारना है जरूरी है 

अगर बच्चा अपनी बहस में सही है तो उसकी बात सुनकर अपनी गलती मान लेने में कोई हर्ज नहीं है. माता-पिता अगर अपनी गलती मान लेते हैं तो बच्चे भी इस व्यवहार को अपनी अच्छी आदतों में शुमार कर लेते हैं. अगर बच्चा अपनी ही किसी बात से पलट जाए, किसी काम को करने से मना कर दे या फिर बात मानने के बजाय बहसबाजी करने लगे तो उसके पीछे पड़ने के बजाय उसे बैठाकर प्यार से समझाने की कोशिश करें. उसके साथ बैठकर कुछ खाएं या उसे आइसक्रीम वगैरह खिलाकर अपनी बात समझाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: