विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

Calcium Deficiency: दूध पीना नहीं है पसंद तो कैल्शियम से भरपूर इन 5 चीजों को बना लीजिए खानपान का हिस्सा 

Calcium Rice Foods: कैल्शियम की कमी ना हो इसके लिए दूध और दूध से बनने वाली चीजों के अलावा भी कई फूड्स खा सकते हैं आप, जानें यहां. 

Calcium Deficiency: दूध पीना नहीं है पसंद तो कैल्शियम से भरपूर इन 5 चीजों को बना लीजिए खानपान का हिस्सा 
Non-Dairy Calcium Sources: कैल्शियम से भरपूर होते हैं ये फूड्स. 

Calcium Deficiency: वीगन डाइट में सामान्य दूध या दूध से बनने वाली चीजों का सेवन नहीं किया जाता है. वहीं, ऐसे अनेक लोग हैं जो दूध का सेवन नहीं करते हैं. बचपन में पर्याप्त मात्रा में दूध ना पीने पर या दूध (Milk) से नाक सिंकोड़ते रहने से बड़े होते-होते शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है. ऐसे में यहां कुछ नॉन-डेयरी कैल्शियम (Non-Dairy Calcium) स्त्रोतों की सूची दी जा रही है जो शरीर को अच्छीखासी मात्रा में कैल्शियम देते हैं और स्वस्थ्य रखते हैं. कैल्शियम हड्डियों की सेहत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह दांतों को स्वस्थ रखता है और मसल्स, नर्व सेल्स और ब्लड कॉटिंग की फंक्शनिंग को देखता है. जानिए बैलेंस्ड प्लांट बेस्ड डाइट में किस तरह कैल्शियम को शामिल किया जा सकता है. 

माथे पर टैनिंग से दिखने लगा है कालापन तो घर की ये 4 चीजें लगाकर देख लीजिए आप, स्किन होने लगेगी साफ

ताजा लहसुन या Garlic Powder, सेहत के लिए क्या है ज्यादा अच्छा, जानिए इनसे मिलने वाले फायदों के बारे में 

कैल्शियम से भरपूर फूड्स | Calcium Rich Foods 

ब्रोकोली 

हरी सब्जियों में ब्रोकोली सेहत के लिए बेहद अच्छी साबित होती है. 100 ग्राम ब्रोकोली में 50 मिलीग्राम तक कैल्शियम पाया जाता है. इसके अलावा अगर आप 2 कप ब्रोकोली खाते हैं तो आपको एक कप गिलास दूध से मिलने वाले कैल्शियम जितनी मात्रा ही मिलती है.                        

सोयाबीन 

सोयाबीन और सोयाबीन से बनने वाले प्रोडक्ट्स (Soya Products) भी कैल्शियम से भरपूर होते हैं. इनके सेवन से शरीर को अच्छीखासी मात्रा में कैल्शियम मिल जाता है. इन चीजों में सोयाबीन, सोया मिल्क, टोफू, सोयाबीन ऑयल और सोया चंक्स शामिल हैं. आप मिल्क शेक्स बनाने के लिए आम दूध की जगह सोया मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

86p54eoo
रागी 

सबसे हेल्दी मिलेट्स में रागी को गिना जाता है. इसे फिंगर मिलेट्स कहते हैं. 100 ग्राम तक रागी में 344 मिलीग्राम तक कैल्शियम पाया जाता है. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. कैल्शियम के अलावा रागी में विटामिन डी पाया जाता है, यह ग्लूटन फ्री होता है और ब्लड शुगर कम करने में भी सहायक है. 

पालक 

अक्सर पालक (Spinach) का जिक्र किया जाता है तो जहन में आयरन का ही ख्याल आता है. लेकिन, पालक आयरन ही नहीं बल्कि कैल्शियम से भी भरपूर होता है. 100 ग्राम पालक में 100 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है. इसे तरह-तरह से डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. पालक की सब्जी पसंद ना हो तो कभी इसके पकौड़े और कभी चिप्स बनाकर खा लें. 

2umqf7a

Photo Credit: unsplash

छोले 

100 ग्राम छोले 105 मिलीग्राम कैल्शियम लिए होते हैं. वीगन प्रोटीन का भी ये अच्छे स्त्रोत हैं और वीगन डाइट में शामिल करने के लिए बेहद अच्छे हैं. इनमें आयरन, कॉपर, फोलेट और फॉस्फोरस की भी अच्छी मात्रा होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com