विज्ञापन

सुबह नाश्ते में खाएंगे ये 5 चीजें तो आंतें रहेंगी साफ, पेट से जुड़ी दिक्कतें भी नहीं करेंगी परेशान

Best Breakfast Options: सुबह की शुरुआत अच्छे और हेल्दी खाने से हो तो पेट दिनभर ठीक रहता है और पेट में गड़बड़ी या एसिडिटी जैसी दिक्कतें भी नहीं होती हैं. ऐसे में यहां जानिए नाश्ते में किन चीजों को शामिल किया जाए जिनसे गट हेल्थ अच्छी रहे. 

सुबह नाश्ते में खाएंगे ये 5 चीजें तो आंतें रहेंगी साफ, पेट से जुड़ी दिक्कतें भी नहीं करेंगी परेशान
Breakfast For Good Gut Health: अच्छा नाश्ता पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है.

Healthy Gut: अपने गट को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है. पेट में दर्द, गुड़गुड़ होना, ब्लोटिंग, पेट फूलना, एसिडिटी, जी मितलाना और हार्टबर्न जैसी दिक्कतें खराब खानपान के कारण ही होती हैं. ऐसे में पेट की सेहत अच्छी रहे इसके लिए नाश्ता सोच-समझकर चुनना जरूरी है. नाश्ते में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और हेल्दी फैट्स के साथ-साथ जरूरी खनिज भी होने चाहिए. सुबह का नाश्ता (Morning Breakfast) हेल्दी नहीं होगा तो उससे गंदे टॉक्सिंस आंतों में चिपकने लगेंगे जिससे आंतों में गंदगी जमेगी और अलग-अलग स्वास्थ्य सबंधी दिक्कतें शरीर में पनपने लगेंगी. ऐसे में यहां जानिए सुबह के नाश्ते में किन फूड्स को शामिल करना चाहिए जिनसे गट हेल्थ अच्छी रहे. 

सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बच्चों का दिमाग बढ़ाने के लिए कैसे बनाएं लड्डू, बढ़ने लगेगी ब्रेन पावर

अच्छी गट हेल्थ के लिए नाश्ता | Breakfast For Good Gut Health 

ओट्स खाएं 

नाश्ते में सुबह के समय ओट्स (Oats) खाए जा सकते हैं. ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं. इनमें हाई फाइबर होता है जिससे पाचन को फायदा मिलता है. आप एक कटोरी ओट्स खा सकते हैं. इसमें फल और सूखे मेवे डालने पर यह एक कंप्लीट मील बन जाता है. ब्लैकबेरीज और बादाम ओट्स में शामिल करने के लिए अच्छे ऑप्शंस हैं. 

सब्जियां डालकर आमलेट 

अंडे की सादा आमलेट बनाने की जगह उसमें सब्जियां डालकर आमलेट तैयार करें. इससे आमलेट प्रोटीन ही नहीं बल्कि फाइबर से भी भरपूर बनेगा. इस आमलेट को खाने पर पेट तो भरेगा ही साथ ही पेट से जुड़ी दिक्कतें (Stomach Problems) भी कम होंगी. अंडे वेट लॉस प्रोमोट करने में भी असरदार होते हैं. 

ग्रीक योगर्ट 

अगर आप हेल्थ कोंशियस हैं, वजन कम करना चाहते हैं और साथ ही पाचन भी अच्छा रखना है तो ग्रीक योगर्ट को खाया जा सकता है. अच्छी क्वालिटी का ग्रीक योगर्ट खाया जाए तो यह प्रोबायोटिक का अच्छा स्त्रोत होता है और गट हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए परफेक्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शन है. 

केला, ब्रेड और पीनट बटर 

ब्रेड पर पीनट बटर लगाकर और केले को स्लाइसेस में काटकर टोस्ट बनाएं. इस टोस्ट को खाने पर शरीर को फाइबर की भरपूर मात्रा मिलेगी. इस ब्रेकफास्ट से गट हेल्थ तो अच्छी रहेगी ही, साथ ही पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होगा और बार-बार भूख नहीं लगेगी. 

शकरकंदी का टोस्ट 

शकरकंदी को उबालकर और ब्रेड पर लगाकर खाना भी फायदेमंद है. यह हाई फाइबर से भरपूर नाश्ता है जो पाचन को खराब होने से बचाता है और पाचन तंत्र को सही तरह से काम करने में मदद करता है. सुबह शकरकंदी की चाट बनाकर भी खाई जा सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: