विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

भारत की इन 5 मोनोमेंट का निर्माण करवाया है महिलाओं ने, जानिए उनके नाम

आज इस आर्टिकल में हम ऐसी इमारतों के बारे में बताने वाले हैं जिसे महिलाओं ने बनवाया है. आप यहां पर एकबार अपने दोस्त और परिवार के साथ जा सकते हैं. 

भारत की इन 5 मोनोमेंट का निर्माण करवाया है महिलाओं ने, जानिए उनके नाम
कश्मीर घाटी में स्थित, यह मंदिर 1915 में महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया द्वारा बनवाया गया था.

India history : भारत का इतिहास (travel tips for India) बिना महिलाओं के अधूरा है. महिलाओं ने कला, संगीत, अभिनय से लेकर महल और कीले के निर्माण तक में योगदान दिया है. आज इस आर्टिकल में हम ऐसी इमारतों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे महिलाओं ने बनवाया है,  आप यहां पर एकबार अपने दोस्त और परिवार के साथ जा सकते हैं. Gardening tips : मोगरे के पौधे में डाल दें किचन में रखी ये एक चीज, फूलों से भर जाएगा गमला

विरुपाक्ष मंदिर, पट्टडकल

पल्लवों पर अपने पति विक्रमादित्य की जीत का जश्न मनाने के लिए रानी लोकमहादेवी द्वारा निर्मित, करवाया गया था. वह पल्लवों की राजधानी कांची से कुशल मूर्तिकारों को लेकर आईं और इस वास्तुशिल्प चमत्कार के निर्माण की देखरेख भी की.

महारानी मंदिर, गुलमर्ग

 कश्मीर घाटी में स्थित, यह मंदिर 1915 में महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया द्वारा बनवाया गया था.डोगरा राजवंश के राजा हरि सिंह की पत्नी के रूप में, उनकी वास्तुकला कौशल इस शांत अभयारण्य में चमकती है. निश्चित ही आपको यहां एकबार जरूर जाना चाहिए.

रानी की वाव, पाटन

11वीं शताब्दी में, रानी उदयमती ने अपने पति पति को श्रद्धांजलि के रूप में इस लुभावनी संरचना का निर्माण कराया था. इसका निर्माण इंवर्टेड टेंपल के रूप में किया गया है.

हुमायूं का मकबरा, दिल्ली

मुगल सम्राट हुमायूं के निधन के बाद, उनकी दुखी विधवा हमीदा बानो बेगम ने उनके सम्मान में इस शानदार मकबरे का निर्माण कराया.  फ़ारसी वास्तुकार मिराक मिर्ज़ा घियास द्वारा डिज़ाइन किया गया, इसकी भव्यता उनके पति के प्रति उनके गहरे प्यार और श्रद्धा को दर्शाती है.

मोती मस्जिद, मध्य प्रदेश

भोपाल की दूसरी बेगम, सिकंदर बेगम ने 1860 में इस उत्कृष्ट मस्जिद के निर्माण के साथ इतिहास पर अपनी छाप छोड़ी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com