Weight Loss Drinks: जितना ज्यादा हम बाहर का खाने लगते हैं, हरी सब्जियों से ज्यादा डिब्बाबंद चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने लगते हैं उतने ही ज्यादा टॉक्सिंस हमारे शरीर में जमना शुरू हो जाते हैं. टॉक्सिंस के कारण ही कई बार शरीर भारी महसूस होने लगता है, पिंपल्स निकलने लगते हैं, पेट फूला रहता है और त्वचा के साथ ही बालों पर भी इन टॉक्सिंस (Toxins) का प्रभाव पड़ता है. ऐसे में डिटॉक्स ड्रिंक्स पीकर इन टॉक्सिंस से छुटकारा पाया जा सकता है. यहां जानिए किस तरह घर पर ही आसानी से डिटॉक्स ड्रिंक्स (Detox Drinks) बनाई जा सकती हैं. ये डिटॉक्स ड्रिंक्स पाचन को भी अच्छा रखती हैं और वजन घटाने में असरदार हैं सो अलग.
शहद में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी और बाल दिखने लगेंगे साफ
डिटॉक्स ड्रिंक्स बनाने की रेसिपी | Detox Drink Recipes
अदरक की चायशरीर से टॉक्सिंस हटाने और ब्लोटिंग जैसी दिक्कतें दूर करने के लिए अदरक की चाय पी जा सकती है. यह एक अच्छी डिटॉक्स ड्रिंक साबित होती है. आप एक गर्म पानी में अदरक कूटकर पकाएं और इसे छानकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिला लें.
नींबू और खीरे का पानीइस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए खीरे काटकर एक गिलास पानी में डालें. इसमें थोड़ा नींबू का रस (Lemon Juice) मिला लें. कुछ देर बाद इसे पी सकते हैं. यह डिटॉक्स ड्रिंक लो कैलोरी है और वजन घटाने में भी असरदार है.
गाजर और संतरे का जूसयह डिटॉक्स ड्रिंक भूख कम करती है, फाइबर से भरपूर होती है और शरीर से टॉक्सिंस निकालती है. इसे बनाने के लिए संतरे और गाजर को मिलाकर उनका रस निकालें और पिएं.
स्ट्रॉबेरी और दालचीनीइस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को काटकर पानी में मिलाएं. इसमें आधा चम्मच दालचीनी डाल लें. इस डिटॉक्स वॉटर को खाली पेट भी पिया जा सकता है. इससे मोटापा कम होने में मदद मिलती है.
लस्सीलस्सी भी एक अच्छी डिटॉक्स ड्रिंक है. दही प्रोबायोटिक्स का अच्छा स्त्रोत है और गट बैक्टीरिया को कम करता है. इससे वेट मैनेजमेंट (Weight Management) में भी मदद मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं